Hindi News
›
Delhi
›
Delhi NCR News
›
Delhi: Complaint filed against Delhi government- delhi Jal board for not providing clean water
{"_id":"640f0ecf825c47a94b0337a5","slug":"delhi-complaint-filed-against-delhi-government-delhi-jal-board-for-not-providing-clean-water-2023-03-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: दिल्ली सरकार-जलबोर्ड के खिलाफ 11 थानों में शिकायत दर्ज, BJP बोली- लोगों को 'धीमा जहर' पिला रही सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: दिल्ली सरकार-जलबोर्ड के खिलाफ 11 थानों में शिकायत दर्ज, BJP बोली- लोगों को 'धीमा जहर' पिला रही सरकार
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Mon, 13 Mar 2023 07:59 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार की लापरवाही के चलते दिल्ली के लोग दिल्ली जल बोर्ड द्वारा गंदे पानी की सप्लाई से त्रस्त हैं। जनता गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है। इससे और नागरिक संगठनों में रोष व्याप्त है...
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी और प्रवीण शंकर कपूर जल की समस्या पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए
- फोटो : Amar Ujala
साफ-स्वच्छ पानी न उपलब्ध कराने पर दिल्ली सरकार और दिल्ली जल बोर्ड के खिलाफ दिल्ली के 11 थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा दर्ज कराई गई इस शिकायत में लोगों को साफ पानी न उपलब्ध कराने पर सरकार और जलबोर्ड के अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि सरकार लोगों को साफ जल उपलब्ध नहीं करा पा रही है, जिससे लोग गंदा जल पीकर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। पार्टी ने कहा है कि यह लोगों को धीमा जहर पिलाने के समान है और सरकार को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान खोजना चाहिए।
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार की लापरवाही के चलते दिल्ली के लोग दिल्ली जल बोर्ड द्वारा गंदे पानी की सप्लाई से त्रस्त हैं। जनता गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है। इससे और नागरिक संगठनों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को हरियाणा, उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश से पानी का अपना पूरा तय कोटा मिल रहा है, फिर भी वितरण प्लान के अभाव में दिल्ली सरकार दिल्लीवालों को जरूरत अनुसार पानी नहीं दे पा रही है।
उन्होंने कहा कि अभी हम मार्च के मध्य में पहुंचे हैं और अभी से दक्षिण पूर्वी एवं दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में भयंकर जल संकट है, संगम विहार, तुगलकाबाद, अंबेडकर नगर, महरौली, बिजवासन, महिपालपुर एवं पालम की तो छोड़िये स्थिति इतनी खराब है कि लाजपत नगर, कालकाजी, ग्रेटर कैलाश, मालवीय नगर जैसी पॉश कॉलोनिया भी जल संकट झेल रही हैं। 2015 से अब तक अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन, राघव चड्ढा, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज दिल्ली जल बोर्ड का दायित्व संभाल चुके हैं। लेकिन राजनीति को प्राथमिकता देने के कारण जल की समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका।
भाजपा का आरोप है कि वजीराबाद वाटर रिर्जवायर, जिसकी क्षमता 250 मीलियन गैलन पानी की है, उसमें 93 फीसदी सिल्ट भरी है और वह केवल 16 मीलियन गैलन पानी ही रोक पाता है। दिल्ली में जल संकट का यह एक बड़ा कारण है।
कहां दर्ज हुई शिकायत
वेस्ट ज्योतिनगर रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने ज्योतिनगर थाने में, घौंडा एच-ब्लॉक आर.डब्लयू.ए. ने न्यू उसमान नगर थाने में, यमुना विहार रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने भजनपुरा थाने में, त्रीनगर आर.डब्लयू.ए. ने केशवपुरम थाने में, जनहित फाउंडेशन त्रिनगर ने भी केशवपुरम थाने में, कन्हैया नगर रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने भी केशवपुरम थाने में, सीलमपुर नागरिक संगठन ने सीलमपुर थाने में, निगम पार्षद चंदन चौधरी ने तिगड़ी थाने में, नव विकास समिति (पंजीकृत) बुराड़ी ने थाना वजीराबाद में, आरडब्लयूए. आया नगर ने फतेहपुर बेरी थाने में, अभिलाख फाउंडेशन से शकरपुर थाने में, आरडब्लयूए. बाबा कॉलोनी बुराड़ी ने बुराड़ी थाने में और एकता रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन संत नगर ने भी बुराड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।