विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi budget 2023 10 big points of kejriwal government budget for neat and clean delhi

Delhi Budget 2023: केजरीवाल सरकार ने पेश किया 78,800 करोड़ का बजट, जानिए इसकी 10 बड़ी बातें

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: पूजा त्रिपाठी Updated Wed, 22 Mar 2023 05:04 PM IST
सार

दिल्ली सरकार हर बार एक थीम के तहत बजट पेश करती है इस बार का उनका थीम साफ-सुथरी दिल्ली का है। इसके लिए कैलाश गहलोत ने 78,800 करोड़ का बजट पेश किया। इसके तहत दिल्ली सरकार ने पूरा खाका पेश किया कि कैसे वह दिल्ली को साफ-सुथरा बनाने की योजना बना रहे हैं। पढ़ें बजट की 10 बड़ी बातें...

Delhi budget 2023 10 big points of kejriwal government budget for neat and clean delhi
कैलाश गहलोत - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

दिल्ली सरकार ने गृहमंत्रालय की मंजूरी न मिलने के कारण एक दिन देरी से अपना बजट पेश किया। पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जेल में होने के कारण इस बार दिल्ली का बजट वर्तमान वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया। उन्होंने अपने बजट के शुरुआती भाषण में ही कहा कि मुझे ज्यादा खुशी होती अगर ये बजट पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पेश करते। वह मेरे बड़े के समान ही नहीं बड़े भाई भी हैं। जैसे राम वनवास गए थे तो भरत ने उनकी खड़ाऊ रख कर अयोध्या का शासन चलाया था उसी भावना से मैं भी यह बजट पेश कर रहा हूं।


दिल्ली सरकार हर बार एक थीम के तहत बजट पेश करती है इस बार का उनका थीम साफ-सुथरी दिल्ली का है। इसके लिए कैलाश गहलोत ने 78,800 करोड़ का बजट पेश किया। इसके तहत दिल्ली सरकार ने पूरा खाका पेश किया कि कैसे वह दिल्ली को साफ-सुथरा बनाने की योजना बना रहे हैं। पढ़ें बजट की 10 बड़ी बातें...
  • 2023-24 के लिए का दिल्ली का बजट 78,800 करोड़ रुपये है। पिछले साल की तुलना में 8.69% अधिक है। 2014-15 का कुल एक्सपेंडीचर 30,940 करोड़ रुपये थे। तब से अब तक ढाई गुना बढ़ चुका है। इसमें रेवेन्यू एक्सपेंडीचर 56,983 करोड़ और कैपिटल एक्सपेंडीचर 21,817 करोड़ रुपये है।
  • गहलोत ने बताया कि दिल्ली को साफ-सुथरा बनाने के लिए कुल 9 स्कीम हैं-
  1. दिल्ली की सभी पीडब्ल्यूडी की सड़कों का होगा सौंदर्यीकरण
  2. दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में 29 नए फ्लाईओवर, पुल आदि का निर्माण
  3. 3 डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण
  4. 1600 नई इलेक्ट्रिक बसें
  5. दिल्ली के 57 मौजूदा बस डिपो का इलेक्ट्रिफिकेशन
  6. 3 आईएसबीटी वर्ल्ड क्लास के
  7. 2 मल्टीलेवल बस डिपो और 9 बस डिपो का निर्माण
  8. यमुना सफाई का एक्शन प्लान
  9. दिल्ली के तीनों कूड़े के पहाड़ हटाने के लिए एक्शन प्लान
  • यमुना दिल्ली की लाइफलाइन है। इसकी सफाई के लिए छह प्वाइंट एक्शन प्लान पर काम कर रहे हैं। मार्च 2024 तक एसटीपी की क्षमता में 41% की बढ़ोतरी होगी। हर घर को सीवेज से जोड़ा जाएगा जिसका कनेक्शन फ्री होगा। प्रदूषण वाली इंडस्ट्री को नॉन कन्फॉर्मिंग एरिया में शिफ्ट किया जाएगा।
  • लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए दिल्ली सरकार लाई मोहल्ला बस सेवा। इसके तहत 2025 में बसों की संख्या 10,480 की जाएगी और इनमें 80% Electric Buses होंगी। कनेक्टिविटी के लिए 3500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा। आनंद विहार, सराय काले खां बस डिपो का पुनर्निर्माण पीपीपी मॉडल पर होगा।
  • कूड़े के तीनों पहाड़ों का दो साल में अंत सुनिश्चित करेंगे। दिसंबर 2023 तक ओखला लैंडफिल साइट, दिसंबर 2024 गाजीपुर लैंडफिल, मार्च 2024 तक भलस्वा लैंडफिल साइट का अंत सुनिश्चित करेंगे। कैलाश गहलोत ने कहा कि यह हम डेडलाइन दे रहे हैं और करके दिखाएंगे। कैलाश गहलोत ने शायरी में कहा, जो कामयाबी हासिल करने का जूनून रखते हैं वो समुंदर पर भी पत्थर का पुल बना देते हैं।
  • विज्ञापन
  • दिल्ली सरकार स्थानीय निकाय को 8241 करोड़ की वित्तीय सहायता देगी। 2059 करोड़ योजनाओं, कार्यक्रम, परियोजनाओं को लागू करने के लिए। 2492 करोड़ रुपये बेसिक टैक्स असाइनमेंट के लिए। 2240 करोड़ स्टाम्प और वन टाइम पार्किंग के लिए।  850 करोड़ लोन के रूप में दिया जाएगा।
  • मेट्रो के क्षेत्र में काफी तरक्की हुई। जब हमारी सरकार बनी तब 193 किमी का नेटवर्क और लगभग 140 मेट्रो स्टेशन थे। अब 390 किमी का नेटवर्क और 286 मेट्रो स्टेशन हैं।
  • दिल्ली सरकार ने साल 2023-24 के लिए शिक्षा के बजट के लिए 16575 करोड़ का प्रस्ताव रखा है। इस तरह दिल्ली सरकार ने इस बार कुल बजट का 21 प्रतिशत बजट शिक्षा के लिए प्रस्तावित किया है।
  • दिल्ली में 500 तिरंगा लगाकर तिरंगों का शहर बनाया।
  • दिल्ली सरकार सभी घरों को पानी उपलब्ध कराने के लिए पानी का उत्पादन बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें