पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कांग्रेस ने सुपर-30 लक्ष्य पर तैयारी तेज कर दी है। चुनाव बेशक 70 सीटों पर होगा, लेकिन कांग्रेसी दिग्गज छांटी गई 30 सीटों पर ध्यान ज्यादा केंद्रित कर रहे हैं।
बाकी 40 सीटों पर नए चेहरे, फिल्म स्टार, खिलाड़ी या किसी अन्य क्षेत्र के लोगों को मौका देकर पार्टी एक्सपेरिमेंट कर सकती है। जिन सीटों को गंभीरता से लिया जा रहा है, उनमें कई ऐसी भी हैं, जिन पर पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि स्क्रीनिंग कमेटी के सामने आंकड़ों के साथ प्रदेश के नेता भी यह कह चुके हैं कि जहां कांग्रेस का वोट बैंक है, वहां मजबूत प्रत्याशी ढूंढें जो अपने दम पर कुछ ज्यादा वोट बटोर सकें। इसमें उलटफेर के शिकार हुए पूर्व मंत्री और हैविवेट प्रत्याशी वाली सीटें भी शामिल हैं।
ऐसी सीटें जहां पिछले दो विधानसभा चुनाव में पार्टी नहीं जीती और लोकसभा चुनाव भी में पार्टी की स्थिति भी खराब रही है, उन सीटों पर प्रत्याशी उतारने के मामले में कांग्रेस बड़ा उलटफेर कर सकती है।
कांग्रेस से जुड़े एक बड़े नेता का कहना है कि मटिया महल, बदरपुर, नई दिल्ली, राजेंद्र नगर, करोल बाग, पटेल नगर, मटियाला, आरकेपुरम, सदर बाजार, तिमारपुर, कालकाजी और कस्तूरबा नगर जैसी सीटें भी अच्छी फाइट वाली सीटों में शामिल की गई है।
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बृहस्पतिवार को पहली बैठक कर चुकी है। उसमें पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जेपी अग्रवाल, महाबल मिश्रा और कृष्णा तीरथ से बातचीत की गई। यही नहीं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों से भी राय ली गई है।
संभावना है कि शनिवार को स्क्रीनिंग कमेटी फिर से दिल्ली के सुपर-30 सीट पर नाम तय करने को बैठे। इन सीटों पर पार्टी संभावित प्रत्याशियों को काम पर जुटने का हरी झंडी दिखाने के अलावा जल्द नाम घोषित करने की तैयारी में है।
कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं शकील सैफी
पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से पिछला लोकसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी मोहम्मद शकील सैफी शनिवार को कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। सैफी पहले भी कांग्रेस से ही जुड़े रहे हैं। सैफी को पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान का करीबी माना जाता है।
उनकी कांग्रेस के बड़े नेताओं तक पैठ है। मुस्लिम सीटों पर प्रत्याशी की खोज में यह एक नया नाम हो सकता है। इसके साथ ही मुंडका से निर्दलीय विधायक रामवीर शौकीन के भी कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है।
कांग्रेस ने सुपर-30 लक्ष्य पर तैयारी तेज कर दी है। चुनाव बेशक 70 सीटों पर होगा, लेकिन कांग्रेसी दिग्गज छांटी गई 30 सीटों पर ध्यान ज्यादा केंद्रित कर रहे हैं।
बाकी 40 सीटों पर नए चेहरे, फिल्म स्टार, खिलाड़ी या किसी अन्य क्षेत्र के लोगों को मौका देकर पार्टी एक्सपेरिमेंट कर सकती है। जिन सीटों को गंभीरता से लिया जा रहा है, उनमें कई ऐसी भी हैं, जिन पर पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि स्क्रीनिंग कमेटी के सामने आंकड़ों के साथ प्रदेश के नेता भी यह कह चुके हैं कि जहां कांग्रेस का वोट बैंक है, वहां मजबूत प्रत्याशी ढूंढें जो अपने दम पर कुछ ज्यादा वोट बटोर सकें। इसमें उलटफेर के शिकार हुए पूर्व मंत्री और हैविवेट प्रत्याशी वाली सीटें भी शामिल हैं।
ऐसी सीटें जहां पिछले दो विधानसभा चुनाव में पार्टी नहीं जीती और लोकसभा चुनाव भी में पार्टी की स्थिति भी खराब रही है, उन सीटों पर प्रत्याशी उतारने के मामले में कांग्रेस बड़ा उलटफेर कर सकती है।
कांग्रेस से जुड़े एक बड़े नेता का कहना है कि मटिया महल, बदरपुर, नई दिल्ली, राजेंद्र नगर, करोल बाग, पटेल नगर, मटियाला, आरकेपुरम, सदर बाजार, तिमारपुर, कालकाजी और कस्तूरबा नगर जैसी सीटें भी अच्छी फाइट वाली सीटों में शामिल की गई है।
इस तरह से रंग में लौटेगी कांग्रेस
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बृहस्पतिवार को पहली बैठक कर चुकी है। उसमें पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जेपी अग्रवाल, महाबल मिश्रा और कृष्णा तीरथ से बातचीत की गई। यही नहीं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों से भी राय ली गई है।
संभावना है कि शनिवार को स्क्रीनिंग कमेटी फिर से दिल्ली के सुपर-30 सीट पर नाम तय करने को बैठे। इन सीटों पर पार्टी संभावित प्रत्याशियों को काम पर जुटने का हरी झंडी दिखाने के अलावा जल्द नाम घोषित करने की तैयारी में है।
कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं शकील सैफी
पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से पिछला लोकसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी मोहम्मद शकील सैफी शनिवार को कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। सैफी पहले भी कांग्रेस से ही जुड़े रहे हैं। सैफी को पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान का करीबी माना जाता है।
उनकी कांग्रेस के बड़े नेताओं तक पैठ है। मुस्लिम सीटों पर प्रत्याशी की खोज में यह एक नया नाम हो सकता है। इसके साथ ही मुंडका से निर्दलीय विधायक रामवीर शौकीन के भी कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है।