लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   bride family cancelled marriage not bringing the band Baja and the photographer

बिन दुल्हन बैरंग लौटी बरात, दहेज नहीं सिर्फ इतनी सी थी बात, पुलिस भी हैरान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बुलंदशहर Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 09 Jul 2019 08:48 AM IST
bride family cancelled marriage not bringing the band Baja and the photographer
सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से अनोखा मामला सामने आया है, जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव में बरात में बैंड बाजा और फोटोग्राफर को नहीं लाना दूल्हे पक्ष के लोगों को भारी पड़ गया।


इन साजो सामान को नहीं लाने पर बारात को बिना दुल्हन के बैरंग लौटना पड़ा। इस मुद्दे को लेकर वर व वधू पक्ष के बीच घंटों चली पंचायत के बाद भी कोई हल नहीं निकला। बाद में दुल्हन पक्ष के लोगों ने अमरगढ़ क्षेत्र के एक युवक से युवती की शादी कर दी। 


उक्त प्रकरण पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव में दादरी क्षेत्र के एक गांव से रविवार रात बारात आई थी। ग्रामीणों के अनुसार, बरात देर रात जब गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने देखा की बारात के साथ बैंड बाजा नहीं है और न ही कोई फोटोग्राफर। 

यह खबर पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई और गांव में बरात को लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी। इन बातों को लेकर दुल्हन पक्ष के लोगों की दूल्हा पक्ष के लोगों से नोकझोंक भी हुई और मामले ने तूल पकड़ लिया। 

मामले को बढ़ता देख किसी व्यक्ति ने 100 नंबर पर पुलिस को घटना की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी दोनों पक्षों के बीच सहमति बनाने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। 

गुस्साए दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे समेत पूरी बरात को बैरंग लौटा दिया। बाद में दुल्हन पक्ष के लोगों ने अपने बुजुर्गों की सलाह पर आनन-फानन में अमरगढ़ क्षेत्र के एक गांव के एक युवक का चयन कर अपनी बेटी की शादी कर दी। 

गांव में दूसरे दूल्हे के रूप में पहुंचे युवक का परिजनों समेत तमाम ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया तो दूल्हे पक्ष के लोगों ने भी गांव में भव्यता के साथ बरात को निकाला। सुबह होने पर मंगल गीतों के साथ दुल्हन को नए दूल्हे के साथ विदा कर दिया गया।

रविवार देर रात एक बरात आई थी, लेकिन बारात में बैंड बाजा व फोटोग्राफर न लाने पर लड़की पक्ष व लड़के पक्ष के बीच विवाद हो गया था। दोनों पक्षों का कोतवाली में समझौता हुआ और दादरी की ओर से आई बरात बिना दुल्हन के बैरंग लौट गई। 
- नरेश कुमार शर्मा कोतवाली प्रभारी, जहांगीराबाद
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed