लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Ban on entry of girls in Jama Masjid lifted

Delhi: जामा मस्जिद में लड़कियों के प्रवेश पर पाबंदी हटी, उपराज्यपाल के अनुरोध पर शाही इमाम ने लिया फैसला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Thu, 24 Nov 2022 08:37 PM IST
सार

दिल्ली के जामा मस्जिद में लड़कियों के प्रवेश पर लगाई गई पाबंदी को एक दिन बाद ही हटा लिया गया है। 

Jama Masjid
Jama Masjid - फोटो : ANI

विस्तार

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी मस्जिद की पवित्रता बनाए रखने की शर्त के साथ यहां अकेली लड़की और लड़कियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले आदेश को रद्द करने के लिए राजी हो गए हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा, नमाज अदा करने आने वाले किसी भी व्यक्ति पर यह आदेश लागू नहीं होगा। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस बारे में बात कर शाही इमाम से आदेश वापस लेने का अनुरोध किया था।

दिल्ली की जामा मस्जिद के मुख्य द्वार पर लड़कियों के मस्जिद में प्रवेश पर प्रतिबंध को लेकर नोटिस चस्पा किए गए थे। इस फैसले पर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी थी और महिला अधिकार संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने तीखी आलोचना की थी।

इबादत की जगह है जामा मस्जिद : शाही इमाम
मस्जिद प्रशासन की ओर से जारी नोटिस में लिखा था कि जामा मस्जिद में किसी भी लड़की का अकेले या समूह में प्रवेश वर्जित है। शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के अनुसार, परिसर में घटित हुई कुछ घटनाओं की सूचना प्राप्त होने के बाद यह निर्णय लिया गया है। बुखारी ने कहा था, जामा मस्जिद 17वीं शताब्दी का मुगलकालीन स्मारक है। यहां हजारों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। यह इबादत की जगह है। यहां पर लड़कियों को प्रवेश की इजाजत नहीं दी जा सकती। बुखारी ने कहा कि किसी को भी मस्जिद की मर्यादा भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। यदि कोई अकेली लड़की मस्जिद में गुलाब का फूल लेकर दाखिल होगी तो मस्जिद के सुरक्षा गार्ड उससे सवाल जरूर करेंगे। इबादत के लिए आने वाली अकेली लड़की को बिल्कुल भी नहीं रोका जाएगा।

मालीवाल ने बताया था शर्मनाक कृत्य
इसको लेकर दिल्ली महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल ने इसे एक शर्मनाक और असांविधानिक कृत्य बताया था। उन्होंने ट्विटर पर कहा था, जामा मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना पूरी तरह गलत है। पुरुषों को नमाज पढ़ने का जिस तरह का अधिकार है, महिलाओं को भी वही अधिकार हैं। मैं इस फैसले को लेकर जामा मस्जिद के इमाम को नोटिस जारी कर रही हूं। किसी को भी मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;