विस्तार
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी मस्जिद की पवित्रता बनाए रखने की शर्त के साथ यहां अकेली लड़की और लड़कियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले आदेश को रद्द करने के लिए राजी हो गए हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा, नमाज अदा करने आने वाले किसी भी व्यक्ति पर यह आदेश लागू नहीं होगा। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस बारे में बात कर शाही इमाम से आदेश वापस लेने का अनुरोध किया था।