लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   An under-construction house collapsed in Delhi Najafgarh

Delhi: नजफगढ़ में एक निर्माणाधीन इमारत गिरी, तीन घायल; दमकल विभाग बचाव कार्य में जुटा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Sun, 29 Jan 2023 10:08 PM IST
सार

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ साथ दमकल विभाग की चार गाड़ियां और राहत बचाव टीम मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल से मलबा हटाने का काम जारी है। पुलिस मौके पर छानबीन कर जांच में जुटी है।

An under-construction house collapsed in Delhi Najafgarh
नजफगढ़ में गिरी इमारत - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नजफगढ़ इलाके में रविवार शाम एक रेस्टोरेंट के ऊपर निर्माणाधीन तीन मंजिल इमारत का कुछ हिस्सा भरभराकर गिर गया। हादसे में दुकान के बाहर खड़े तीन लोग मलबे के चपेट में आकर जख्मी हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ साथ दमकल विभाग की चार गाड़ियां और राहत बचाव टीम मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल से मलबा हटाने का काम जारी है। पुलिस मौके पर छानबीन कर जांच में जुटी है।

नजफगढ़ के चारा मंडी इलाके में एक इमारत के भूतल पर बीकानेर स्वीट्स नाम का रेस्टोरेंट हैं। इस रेस्टोरेंट के ऊपर की तीन मंजिल बनाने का काम चल रहा है। रविवार शाम करीब सात बजे अचानक ऊपर की मंजिल का पिलर टूट गया और तीनों मंजिल के आगे का कुछ हिस्सा नीचे गिर गया। उस समय रेस्टोरेंट के बाहर लोग मौजूद थे। मलबा नीचे गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई।

रेस्टोरेंट में मौजूद लोग भी वहां से भागे। मलबा गिरने से इसके चपेट में आकर रेस्टोरेंट के बाहर खड़े तीन लोग घायल हो गया। घायलों में एक गोलगप्पा बेचने वाला युवक भी है। तीनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोलगप्पे बेचने वाले युवक की हालत गंभीर है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नजफगढ़ थाने की पुलिस व दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत इलाके को घेरे में ले लिया और सामने वाले सड़क पर वाहनों की आवाजाही को रोक दी। पिलर टूटने से दोनों मंजिल का लेंटर लटक गया है। ऊपर का हिस्सा गिरने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने आस पास के इलाके को खाली करवा लिया है। 

दमकल कर्मी मलबे की जांच कर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इसमें कोई दबा तो नहीं है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मलबा में किसी के दबे होने जानकारी नहीं है। राहत बचाव से जुड़े लोग सड़क पर फैले मलबे को हटाने में जुटे हुए हैं।

सिलेंडर में धमाके से छत गिरी, पांच लोग घायल
नजफगढ़ में शुक्रवार देर रात एक घर में रसोई गैस सिलेंडर में धमाका होने के बाद छत गिर गई। हादसे में घर में मौजूद पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अगले दिन सभी को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी। पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज किया है। घायल सभी लाेग मजदूर हैं और किराये के मकान में रह रहे थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रात करीब पौने 12 बजे सूचना मिली कि नंगली सकरावती के राम मंदिर के पास एक मकान में सिलेंडर में धमाका हुआ है। छत गिरने से पांच लोग मलबे के नीचे दबे हैं। पीसीआर कर्मियों ने सभी घायलों को बाहर निकालकर राव तुलाराम अस्पताल में भर्ती करवाया। कोई भी बयान देने की स्थिति में नहीं था। घायलों की पहचान श्याम रतन, पिंटू, रंजीत, राम रतन और शिवम के रूप में हुई। घटना के समय सभी खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन माचिस जलाते ही धमाका हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed