लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Adesh Gupta said that he will play the role of a strong opposition in MCD

Delhi: आदेश गुप्ता ने एमसीडी में मेयर नहीं बनाने के दिए संकेत, कहा- एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Fri, 09 Dec 2022 07:07 PM IST
सार

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस वार्ता में कहा है कि वह एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर संकेत दिए कि वह एमसीडी में मेयर नहीं बनाएंगे।

Adesh Gupta said that he will play the role of a strong opposition in MCD
भाजपा दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता (फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

निगम चुनाव का परिणाम आने के तत्काल बाद अपना मेयर बनाने की घोषणा करने वाली भाजपा ने 48 घंटे में यू-टर्न ले लिया। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में अप्रत्यक्ष तौर पर मेयर बनाने का प्रयास नहीं करने के संकेत देते हुए एमसीडी में सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने की बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा को मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने का जनादेश दिया है और वह यह कार्य बखूबी करेंगे।



प्रदेश कार्यालय में आदेश गुप्ता ने कहा कि हमने सदन से लेकर क्षेत्र में भी विपक्ष की भूमिका निभाने का निर्णय लिया है। भाजपा एमसीडी में भी दिल्ली की जनता से जुड़े सवालों व समस्याओं को मजबूती से उठाएगी और उसे पूरा कराने की भी पूरी कोशिश करेगी।


हमने पार्षदों को अपने क्षेत्र में विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सक्रिय रहने का आदेश दिया है। साथ ही, कहा है कि वे जनता के हितों के लिए कार्य करें, क्योंकि आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने टिकट खरीदे हैं। इस कारण वह लोगों से वसूली करेंगे। वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के प्रधानमंत्री का आशीर्वाद मांगने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आशीर्वाद देने में भेदभाव नहीं करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं कर मानसिकता का परिचय दिया था।

इसके अलावा उन्होंने सिंचाई पर सब्सिडी व किसानों को फसल का हर्जाना देने के बाद भी 2000 रुपये देने वाली मोदी सरकार की योजना को भी लागू नहीं किया। वे केंद्र सरकार की योजनाएं लागू कर दें तो स्वयं ही प्रधानमंत्री का आशीर्वाद मिल जाएगा। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता यासिर जिलानी और अजय सहरावत भी मौजूद रहे।

भाजपा नेताओं ने किया था ये दावा
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बड़ा दावा किया था। मेयर के सवाल पर आदेश गुप्ता ने कहा था कि, 'राजनीति में कुछ भी हो सकता है। भाजपा का मेयर भी बन सकता है। जनता ने आम आदमी पार्टी को पूरा समर्थन नहीं दिया है। इसलिए इंतजार करिए। कुछ भी हो सकता है।' 

उन्होंने आगे कहा,  'जनता ने सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया के भ्रष्टाचार का जवाब दे दिया है। दोनों का सूपड़ा साफ हो गया। लोग देख रहे हैं कि दिल्ली के संकट में हमेशा से भाजपा उनके साथ रही। इसलिए मेयर चुनाव तक हमें इंतजार करना चाहिए। जब मेयर का चुनाव होगा, तब बहुत सारी बातें हो सकती हैं। भाजपा का मेयर भी बन सकता है।' 

उधर, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विट कर दिल्ली में भाजपा के मेयर होने का दावा किया था। उन्होंने लिखा, 'दिल्ली में फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी का मेयर बनेगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed