लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   uttarkashi rape and murder case accused tell how he killed girl

उत्तरकाशी: पुल पर मिली थी बालिका की लाश, पकड़ा गया वहशी, बताया कैसे दिया दर्दनाक अपराध को अंजाम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उत्तरकाशी Updated Wed, 22 Aug 2018 09:47 AM IST
uttarkashi rape and murder case accused tell how he killed girl
दुष्कर्म और हत्यारोपी मुकेश

डुंडा क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीया बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पड़ोस के गांव में रहने वाला युवक ही बालिका का हत्यारा निकला।



उसने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी कबूल किया। आरोपी के बयान और मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ अपहरण, बलात्कार एवं हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे नई टिहरी जेल भेज दिया गया। 


बता दें कि बीते 18 अगस्त की तड़के डुंडा क्षेत्र में पुल पर एक बालिका का क्षतविक्षत शव बरामद हुआ। उसकी शिनाख्त गांव के ही एक दलित परिवार की बेटी के रूप में हुई।

समूचे उत्तराखंड में विरोध की आग भड़क गई

uttarkashi rape and murder case accused tell how he killed girl
प्रदर्शन करतीं छात्राएं - फोटो : amar ujala
परिजनों ने पुलिस को रात को घर का बिजली का कनेक्शन काटकर बेटी का अपहरण होने की जानकारी दी। उसी सुबह गांव में रहने वाले पांच बाहरी मजदूरों के यहां से चले जाने की सूचना मिलने पर शक की सुई उनकी ओर घूम गई और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें इस घटना का आरोपी बताए जाने से वर्ग विशेष के खिलाफ जनाक्रोश भड़क उठा।

इसके बाद दो दिनों तक उत्तरकाशी जनपद ही नहीं समूचे उत्तराखंड में विरोध की आग भड़क गई। उन मजदूरों के साथ ही करीब एक दर्जन संदिग्धों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने और 19 अगस्त की शाम को मृत बालिका का अंतिम संस्कार कराने के बाद हालात कुछ नियंत्रण में आए। हालांकि हत्याकांड का खुलासा नहीं होने से लोगों का गुस्सा थमने को नहीं था।

20 अगस्त की सुबह पुलिस ने मृतका की बड़ी बहन के बयान और कुछ अन्य साक्ष्यों के आधार पर पड़ोस के गांव से मुकेश लाल उर्फ बंटी (22) को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला खुलता चला गया। उसके बयान के आधार पर हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने के साथ ही इससे जुड़े तमाम साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने मंगलवार को घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मुकेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में नई टिहरी जेल भेज दिया गया। 

इस तरह वारदात को दिया अंजाम 

uttarkashi rape and murder case accused tell how he killed girl
डीआईजी गढ़वाल अजय रौतेला - फोटो : amar ujala
पुलिस के अनुसार मूल रूप से टिहरी जनपद के दीन गांव का रहने वाला आरोपी मुकेश लाल अपनी मां के साथ कई वर्षों से डुंडा ब्लाक के एक गांव में रहता है। वह खच्चर चलाता था।

पूछताछ में मुकेश लाल ने बताया कि वह मृतका के घर लंबे समय से आता-जाता था और मृतका तथा उसकी बड़ी बहन से मिलने का मौका ढूंढता रहता था। कुछ दिन पहले वह शराब के नशे में देर रात उनके घर गया था, तब मृतका की मां ने उसे घर से भगा दिया था। 17 अगस्त की रात भी वह शराब पीकर मृतका के घर गया और बिजली कनेक्शन काटकर घर में अंधेरा कर दिया।

इसके बाद वह बालिका को सोते हुए उठाकर बाहर ले आया। घर से करीब 100 मीटर दूर उसने खेत में ही उसके साथ दुराचार किया, तभी बालिका के शोर मचाने पर मुकेश ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए वह करीब दो सौ मीटर नीचे गदेरे की तरफ लाया। इस दौरान झाड़ियों और पथरीले रास्ते में लाश को घसीटने के कारण शव क्षत विक्षत हो गया। 
 

बेहद शातिर, निर्मम और विकृत मानसिकता का है हत्यारा 

uttarkashi rape and murder case accused tell how he killed girl
थाने के बाहर तैनात की गई पुलिस
सीधा सादा दिखने वाला हत्यारा मुकेश बेहद शातिर, निर्मम और विकृत मानसिकता का निकला। बालिका का सोची समझी रणनीति के तहत अपहरण कर उसने न सिर्फ उसके साथ बलात्कार किया, बल्कि हत्या कर शव को घसीट कर पुल पर ला फेंका। इसके बाद भी उसे न तो डर लगा और न ही कोई पछतावा हुआ। वह घटनास्थल से करीब डेढ़ किमी दूर अपने घर गया, जहां उसने खून से सने अपने कपड़े धोए और आराम से सो गया।

सुबह आठ बजे उसने खच्चर मालिक के घर नाश्ता किया। तब तक बाहरी मजदूरों के इस हत्याकांड में संलिप्त होने की सूचना आग की तरह फैल चुकी थी। इसका फायदा उठाकर वह भी मौके पर पहुंचा और खुलकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ। हालांकि अगले दिन गांव में पुलिस की सक्रियता बढ़ने, डॉग स्क्वाड के गांव पहुंचने और इस मामले में किसी स्थानीय की संलिप्तता की चर्चा शुरू होने पर वह घबरा गया। तब उसने अपने डर को दूर करने के लिए नशे का सहारा लिया और अत्यधिक नशा कर घर जाकर छिप गया। 

राजस्व क्षेत्र का मामला होने के बावजूद रेगुलर पुलिस शुरूआत से ही इसमें सक्रिय हो गई थी। शुरूआती दो दिनों में जनाक्रोश के चलते पुलिस कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में व्यस्त रही। हालांकि इस दौरान एसटीएफ, पुलिस एवं फोरेंसिक की टीमें हत्याकांड की तह में जाने की कोशिश में जुटी रहीं। संदेह के आधार पर मुकेश को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसके कबूलनामे और मौके पर मिले साक्ष्यों से पुष्टि होने पर मुकेश के खिलाफ भादंसं की धारा 363, 376 एवं 302 तथा 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके सीमेन एवं खून के सैंपल लेकर फोरेंसिक जांच के लिए देहरादून ले जाए जा रहे हैं। दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं। 
-अजय रौतेला, डीआईजी गढ़वाल
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed