न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Thu, 24 Oct 2019 01:27 PM IST
जिला पंचायत अध्यक्ष, क्षेत्र प्रमुखों सहित अन्य पदों के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आयोग के सचिव रोशनलाल को प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आयोग के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख, कनिष्ठ उपप्रमुख आदि पदों के चुनाव में किसी तरह की शिकायत इस प्रकोष्ठ से की जा सकती है। हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग को अध्यक्षों के चुनाव में खरीद फरोख्त रोकने और धनबल का प्रयोग रोकने के लिए शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया था।
इसी के तहत इस प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। प्रकोष्ठ को शिकायत लैंड लाइन या मोबाइल नंबर पर भी की जा सकती है और प्रकोष्ठ को ई मेल भी भेजा सकता है। आयोग की ओर से अब इस मामले में विस्तृत दिशा निर्देश जारी करने की तैयारी भी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक आयोग जिले स्तर पर भी अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण का दायित्व सौंप सकता है।
इसके साथ ही पुलिस को तुरंत मुकदमा दर्ज करने, तहकीकात करने को भी कह सकता है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होते हैं और इसमें चुने गए प्रतिनिधि मतदान करते हैं। इस वजह से सदस्यों की खरीद फरोख्त की शिकायत होने लगती थी।
इस नंबर पर करें शिकायत
- 0135-2669619
- 9105555115
ई मेल:
[email protected]
विस्तार
जिला पंचायत अध्यक्ष, क्षेत्र प्रमुखों सहित अन्य पदों के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आयोग के सचिव रोशनलाल को प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आयोग के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख, कनिष्ठ उपप्रमुख आदि पदों के चुनाव में किसी तरह की शिकायत इस प्रकोष्ठ से की जा सकती है। हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग को अध्यक्षों के चुनाव में खरीद फरोख्त रोकने और धनबल का प्रयोग रोकने के लिए शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया था।
इसी के तहत इस प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। प्रकोष्ठ को शिकायत लैंड लाइन या मोबाइल नंबर पर भी की जा सकती है और प्रकोष्ठ को ई मेल भी भेजा सकता है। आयोग की ओर से अब इस मामले में विस्तृत दिशा निर्देश जारी करने की तैयारी भी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक आयोग जिले स्तर पर भी अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण का दायित्व सौंप सकता है।
इसके साथ ही पुलिस को तुरंत मुकदमा दर्ज करने, तहकीकात करने को भी कह सकता है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होते हैं और इसमें चुने गए प्रतिनिधि मतदान करते हैं। इस वजह से सदस्यों की खरीद फरोख्त की शिकायत होने लगती थी।
इस नंबर पर करें शिकायत
- 0135-2669619
- 9105555115
ई मेल:
[email protected]