लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   uttarakhand news: vegetable rate list uttarakhand today 25 november tomato price crossing 80 rs

आसमान छू रहे सब्जियों के दाम: टमाटर के बढ़ते दामों ने बिगाड़ दिया गृहणियों का बजट 

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Thu, 25 Nov 2021 12:30 PM IST
सार

यहां टमाटर यूपी और दिल्ली की मंडियों से टमाटर आता है। पहले आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से टमाटर मंडियों में पहुंच रहा था। लेकिन भारी बारिश ने टमाटर की फसल को खराब कर दिया है।

uttarakhand news: vegetable rate list uttarakhand today 25 november tomato price crossing 80 rs
टमाटर के दाम 80 रुपये - फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

विस्तार

उत्तराखंड में टमाटर के दाम 80 रुपये पहुंच गए हैं। बढ़ रहे टमाटर के दामों ने गृहणियों का बजट बिगाड़ दिया है। वहीं मध्यम वर्ग की थाली से टमाटर गायब हो गया है। यहां टमाटर यूपी और दिल्ली की मंडियों से टमाटर आता है। पहले आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से टमाटर मंडियों में पहुंच रहा था। लेकिन भारी बारिश ने टमाटर की फसल को खराब कर दिया है। अब मध्य प्रदेश, राजस्थान और बेंगलुरु से टमाटर की आपूर्ति हो रही है। इसके चलते टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं।



सब्जियों के दाम रुपए (प्रति किलो)
देहरादून- 
टमाटर 80, प्याज- 50, लौकी- 30 से 40, शिमला मिर्च- 60 से 70, मटर- 120, मीठा करेला और फूलगोभी- 40, भिंडी- 80, बैंगन- 30 से 40, बंद गोभी- 30 रुपये

ऋषिकेश - टमाटर - 80, प्याज - 40, आलू - 30, फूल गोभी - 40, बैंगन - 30, लौकी - 30, भिंडी - 70, बंद गोभी - 30, मटर- 80 से 100 रुपये
नई टिहरी - टमाटर - 80, प्याज - 40, आलू - 30 , शिमला मिर्च - 80 किलो, मटर - 120 , फूलगोभी  - 40 , बंद गोभी - 30 किलो, भिंडी - 80 रुपये
चमोली- टमाटर- 80, प्याज-50, लौंकी- 40, शिमला मिर्च-80, पत्ता गोभी-30, फूल गोभी-60, बैंगन-40, भिंडी-60, आलू-30, मीठा करेला- 30 रुपये
श्रीनगर - टमाटर - 80 , आलू - 30, प्याज - 40, फ्रेंचबीन - 80 , सेम - 60, फूल गोभी - 40, बैगन- 40,  मीठा करेला  - 60, भिंडी -80, शिमला मिर्च- 80, लौकी-60, पत्ता गोभी -40 रुपये
कोटद्वार - टमाटर - 60, लौकी - 40, फूल गोभी - 30, बंद गोभी  30, बैंगन - 30 रुपये 
पुरोला -  टमाटर - 80 ,करेला- 80, भिंडी- 80, लौकी- 80, गाजर - 60, गोभी - 50, पत्ता गोभी - 30, बीन - 120, मटर - 120, शिमला मिर्च - 120 रुपये
उत्तरकाशी- टमाटर - 80, भिंडी-80, प्याज-50, लौकी- 60, शिमला मिर्च- 60, फूलगोभी- 60, बैंगन-60, खीरा-60, आलू- 25 से 30, बींस-120, पत्ता गोभी-40 रुपये
विज्ञापन
बडकोट- टमाटर - 80, मटर - 160, शिमला मिर्च - 120, करेला और भिडीं - 80 रुपये
हरिद्वार- टमाटर - 60, प्याज- 40, मूली- 20, गोभी- 30, मटर -120, पालक- 35, करेला- 40, शिमला मिर्च- 60, लौकी -20, पत्ता गोभी -30, आलू -30, बैगन -30 रुपये

क्या कहते हैं सब्जी विक्रेता

छोटी सब्जी मंडी विक्रेता राजू ने बताया कि पहले वे टमाटर पांच से छह सौ रुपये कैरेट खरीदते थे। लेकिन जैसे ही टमाटर के दामों में उछाल आया है, उन्होंने टमाटर बेचना ही छोड़ दिया है। 

टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं। जो सब्जी पहले दो सौ रुपये में आती थी आज वही सब्जी चार सौ रुपये में आ रही है। ये टमाटर के बढ़े हुए दाम से हो रहा है। 
- आशु आहूजा

बिना टमाटर के खाने का स्वाद गायब हो जाता है, लेकिन जिस तरह से टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं। अब लग रहा है कि थाली से टमाटर को ही गायब करना पड़ेगा।
- लतिका तिवाड़ी

बीते दो महीनों में ही टमाटर के दाम में उछाल आया है। टमाटर के दाम बढ़ने से घर का पूरा बजट बिगड़ गया है। कुछ समझ नहीं आ रहा है कि बढ़ती हुई महगाईं अब गृहणियों का कितना बजट बिगाड़ती है। 
- लक्ष्मीपाल 

पहले सब्जी में दो से तीन टमाटर का इस्तेमाल करती थी, लेकिन जैसे ही टमाटर के दाम बढ़े हैं सब्जी में भी टमाटरों की संख्या कम कर दी है। यदि इसका दाम कम नहीं हुआ तो वो दिन दूर नहीं जब यह थाली से गायब हो जाएगा। 
- ममता शर्मा 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed