गैरसैंण। यातायात व्यवस्था को लेकर एसपी ने थाने में जनसंवाद का आयोजन किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने जहां कई मांगें उठाई वहीं एसपी ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। एसपी ने सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक संकरी सड़कों पर ट्रकों से सामान नहीं उतारने के निर्देश दिए। कहा कि वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़े किए जाएंगे।
जनसंवाद कार्यक्रम में पुलिस कप्तान तृप्ति भट्ट ने लोगों को ओवर लोडिंग, महिला सुरक्षा एवं संरक्षण कानून, आपदा और नगर में घरेलू नौकरों, किराएदारों का सत्यापन से संबंधित टिप्स दिए। कहा कि यदि कोई भी चालक नशे में वाहन चलाते हुए मिला तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। एसपी ने लोगों को वर्चुअल थाने का नंबर दिया। इस दौरान हीरा प्रसाद गैड़ी ने कहा कि नगर में वर्षों से धारगैड निवासी महेंद्र सिंह ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने में योगदान दे रहे हैं विभाग को उनकी आर्थिक सहायता भी करनी चाहिए। गोपाल दत्त पंत ने भारी वाहनों का संचालन मुख्य मार्ग से ही करवाने, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष दान सिंह ने पार्किंग निर्धारण की मांग की। इस दौरान व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह विष्ट, पुष्कर सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य हीरा सिंह फनियाल, रणजीत शाह, मोहन राम टम्टा, प्रकाश चंद्र और पुलिस क्षेत्राधिकारी चमोली हरवंश सिंह और प्रभारी थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद थे।