Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Jasprit Bumhrah Most Expensive Spell and Virat Kohli Breaks Rahul Dravid Most Runs Record in T20 International
{"_id":"63318c7ff98998315002085c","slug":"jasprit-bumhrah-most-expensive-spell-and-virat-kohli-breaks-rahul-dravid-most-runs-record-in-t20-international","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Records: बुमराह ने पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में लुटाए 50 रन, कोहली ने द्रविड़ के सामने तोड़ा उनका रिकॉर्ड","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Records: बुमराह ने पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में लुटाए 50 रन, कोहली ने द्रविड़ के सामने तोड़ा उनका रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 26 Sep 2022 05:59 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में कई अहम रिकॉर्ड भी बने। बुमराह ने एक खराब रिकॉर्ड अपने नाम किया, तो वहीं विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने कुछ खास उपलब्धियां हासिल कीं। आइए जानते हैं...
अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। टीम इंडिया ने इसमें ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया। भारत ने सीरीज का शुरुआती मुकाबला गंवाने के बाद आखिरी दोनों मैचों में जबरदस्त वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी।
इस सीरीज से भारत के लिए कुछ सकारात्मक और कुछ नकारात्मक चीजें भी सामने निकल कर आईं। सकारात्मक यह रहा कि सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक पूरे टच में दिखे और अहम मौकों पर उन्होंने रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। वहीं, नकारात्मक यह रहा कि भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी लचर रहा है।
विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव
- फोटो : सोशल मीडिया
भारत ने आखिरी दोनों मैच चेज करते हुए जीते हैं। वहीं, पहले मुकाबले में भारत को 208 रन डिफेंड करने थे, लेकिन टीम ऐसा नहीं कर पाई। अक्षर पटेल को छोड़कर भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह समेत सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए।
ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक और टी20 सीरीज खेलनी है। उसमें भारतीय गेंदबाज इस परेशानी को दूर करना चाहेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 28 सितंबर से हो रही है।
बुमराह महंगे साबित हुए
राहुल द्रविड़ और जसप्रीत बुमराह
- फोटो : सोशल मीडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में कई अहम रिकॉर्ड भी बने। बुमराह ने एक खराब रिकॉर्ड अपने नाम किया, तो वहीं विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने कुछ खास उपलब्धियां हासिल कीं। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि, इसके बाद सीरीज के बाकी दो मैचों में वह खेले। दूसरे टी20 में बुमराह ने दो ओवर में 11.50 की इकोनॉमी रेट से 23 रन लुटाए, जबकि तीसरे टी20 में उन्होंने चार ओवर में 12.50 की इकोनॉमी रेट से 50 रन दिए और उन्हें कोई भी विकेट हासिल नहीं हुआ।
यह पहली बार है जब बुमराह ने किसी भी एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 50 या इससे ज्यादा रन दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार ओवर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका सबसे महंगा स्पेल रहा। इससे पहले बुमराह ने 2016 में लॉडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार ओवर में 47 रन लुटाए थे। वहीं, 2020 में उन्होंने हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 रन खर्च किए थे। बुमराह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अहम रहने वाले हैं। वह हाल ही में चोट से वापस लौटे हैं। उन्हें वर्ल्ड कप से पहले अपनी लय में लौटना होगा।
विराट कोहली ने भी खास उपलब्धि अपने नाम की। वह भारत के वर्तमान कोच और पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट यानी तीनों फॉर्मेट मिलाकर भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में कोहली ने 48 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.25 का रहा। तीनों फॉर्मेट मिलाकर कोहली ने 471 मैचों की 525 पारियों में 53.62 की औसत से 24,078 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 नाबाद रन का रहा है। इस दौरान कोहली ने 71 शतक और 125 अर्धशतक लगाए हैं।
विराट कोहली
- फोटो : अमर उजाला
वहीं, राहुल द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए 504 मैचों की 599 पारियों में 45.57 की औसत से 24,064 रन बनाए हैं। 270 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। द्रविड़ ने इस दौरान 48 शतक और 145 अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि, वर्ल्ड क्रिकेट में द्रविड़ के कुल 509 मैचों में 24,208 रन हैं, लेकिन उन्होंने पांच मैच और 144 रन एशिया-11 और आईसीसी वर्ल्ड-11 जैसी टीमों के लिए बनाए हैं। भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 664 मैचों की 782 पारियों में 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 100 शतक और 164 अर्धशतक जड़े। नाबाद 248 रन सचिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार पारी खेली। सूर्या ने 36 गेंदों में 191.67 के स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाए और टीम इंडिया को 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की। इस पारी के साथ सूर्यकुमार साल 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस साल सूर्या ने 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचो में 182.84 के स्ट्राइक रेट से 682 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और चार अर्धशतक भी शामिल है। 117 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
इस मामले में टॉप-5 में सूर्यकुमार ही एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। दूसरे नंबर पर नेपाल के डीएस एयरी हैं। एयरी ने 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 136.68 की औसत से 626 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर चेक रिपब्लिक के एस दवीजी हैं। दवीजी ने 15 मैचों में 612 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने इस साल 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 556 रन और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने 18 मैचों में 553 रन बनाए हैं। भारत की ओर से दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। रोहित ने इस साल 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 147.04 के स्ट्राइक रेट से 497 रन बनाए हैं। 72 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।