Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
India beat South Africa by seven wickets in third ODI against india wins series by 2-1
{"_id":"6345707ba156fa1e2527b360","slug":"india-beat-south-africa-by-seven-wickets-in-third-odi-against-india-wins-series-by-2-1","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: भारत ने तीसरा वनडे सात विकेट से जीता, घरेलू वनडे सीरीज में 12 साल बाद दक्षिण अफ्रीका को हराया","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: भारत ने तीसरा वनडे सात विकेट से जीता, घरेलू वनडे सीरीज में 12 साल बाद दक्षिण अफ्रीका को हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Tue, 11 Oct 2022 07:02 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भारत ने दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 99 रन बना पाई थी और भारत ने आसानी से यह मैच जीत लिया।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच भारत ने सात विकेट से अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 99 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। वहीं, कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया 12 साल बाद दक्षिण अफ्रीका से अपने घर में कोई वनडे सीरीज जीती है।
इस मैच में डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की और अफ्रीका पहली टीम बनी, जिसने तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीन अलग-अलग कप्तान मैदान में उतारे हैं। पहले मैच में तेम्बा बावुमा, दूसरे मैच में केशव महाराज और तीसरे मैच में डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की।
भारत की अच्छी शुरुआत
100 रन के छोटे स्कोर का पीछा करते हुए शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की। गिल शुरुआत से ही आक्रामक दिखे, जबकि धवन संभलकर खेल रहे थे। हालांकि, सातवें ओवर में धवन रन आउट हो गए। इस समय टीम का स्कोर 42 रन था। इसके बाद गिल ने किशन के साथ 16 रन की साझेदारी की, लेकिन किशन 10 रन बनाकर फोर्तूइन का शिकार बन गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने तेजी से रन बनाए, लेकिन अफ्रीकी गेंदबाजों ने लगातार अच्छी गेंदबाजी कर भारत को आसानी से मैच नहीं जीतने दिया। शुभमन गिल मैच खत्म होने से ठीक पहले 49 रन बनाकर आउट हो गए और अपने अर्धशतक से चूक गए। श्रेयस अय्यर ने छक्के के साथ मैच खत्म किया और भारत को सात विकेट से सीरीज जिताई। उन्होंने नाबाद 28 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी और फोर्तूइन ने एक-एक विकेट लिया।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फ्लॉप
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम के बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। 34 रन बनाने वाले हेनरिक क्लासेन टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। सात रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा, जब क्विंटन डिकॉक छह रन बनाने के बाद वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर आवेश खान को कैच थमा बैठे। इसके बाद यानेमन मलान भी सिराज की गेंद पर पुल शॉट खेलने के चक्कर में आवेश खान को कैच दे बैठे। उन्होंने 15 रन बनाए। रीजा हेंड्रिक्स ने भी एक ओवर बाद सिराज को पुल करने की कोशिश में रवि बिश्नोई को कैच थमा दिया। पावरप्ले में 26 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने के बाद अफ्रीकी टीम संघर्ष कर रही थी।
16वें ओवर में शाहबाज अहमद ने एडेन मार्करम को नौ रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया और 19वें ओवर में कप्तान मिलर भी सात रन बनाने के बाद सुंदर की गेंद पर बोल्ड हो गए। 66 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम आउट हो गई थी। अगले ही ओवर में फेहलुकवायो पांच रन बनाकर आउट हो गए। 25वें ओवर में क्लासेन भी शाहबाज अहमद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए और दक्षिण अफ्रीका के बड़े स्कोर की उम्मीदें खत्म हो गईं। उन्होंने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। अगले ओवर में फोर्तूइन एक रन के स्कोर पर आउट हुए और नोर्त्जे भी अगली ही गेंद पर आउट हो गए। 28वें ओवर में मार्को जैन्सन 14 रन बनाकर आउट हो गए और दक्षिण अफ्रीका की पारी 27.1 ओवर में 99 रन के स्कोर पर खत्म हो गई।
यह भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का सबसे छोटा स्कोर था। इससे पहले अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ 1999 में नाइरोबी में 117 रन बनाए थे। 2019 विश्व कप के बाद यह पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका का सबसे खराब स्कोर था।
कुलदीप ने किया कमाल
भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटा। वहीं, सिराज ने शुरुआती तीन में से दो बल्लेबाजों को आउट किया। शाहबाज अहमद ने भी मार्करम और क्लासेन के अहम विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर ने क्विंटन डिकॉक और कप्तान डेविड मिलर को आउट किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।