Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Virat Kohli Has A Throwdown Specialist In Coach Rahul Dravid for T20 World Cup Practice Net Session
{"_id":"63455d2c20025571ca48ec97","slug":"virat-kohli-has-a-throwdown-specialist-in-coach-rahul-dravid-for-t20-world-cup-practice-net-session","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"VIDEO: टी20 वर्ल्ड कप के लिए 'किंग कोहली' की खास तैयारी, विराट को इस दिग्गज के रूप में मिला थ्रो-डाउन एक्सपर्ट","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
VIDEO: टी20 वर्ल्ड कप के लिए 'किंग कोहली' की खास तैयारी, विराट को इस दिग्गज के रूप में मिला थ्रो-डाउन एक्सपर्ट
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पर्थ
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 11 Oct 2022 05:40 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कोहली नेट्स पर कड़ा अभ्यास करते दिख रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो में जो सबसे ज्यादा खास बात रही है, वह है कोच राहुल द्रविड़ का थ्रो-डाउन।
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए जमकर तैयारी कर रही है। पर्थ में टीम नेट सेशन में जुटी हुई है। सोमवार को टीम इंडिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भी खेला और जीत हासिल की। इसके बाद भी टीम जमकर नेट सेशन कर रही है। खासतौर पर विराट कोहली वर्ल्ड कप में रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं।
इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कोहली नेट्स पर कड़ा अभ्यास करते दिख रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो में जो सबसे ज्यादा खास बात रही है, वह है कोच राहुल द्रविड़ का थ्रो-डाउन। द्रविड़ वीडियो में खुद कोहली को थ्रो-डाउन कर रहे हैं और उन्हें बैटिंग टिप्स भी दे रहे हैं।
भारतीय टीम अभ्यास मैच के बाद
- फोटो : सोशल मीडिया
वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट के एक शॉट पर द्रविड़ उन्हें लेग में खेलने के लिए कहते हैं और स्ट्रेट बैट से खेलने की सलाह देते हैं। कोच द्रविड़ अपने समय के महान बल्लेबाज रहे हैं और कोहली उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं। पिछले कुछ समय से विराट खराब फॉर्म में चल रहे थे।
हालांकि, पिछले महीने एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला और अंतरराष्ट्रीय करियर का 71वां शतक जड़ा। उन्होंने तीन साल के शतकों के सूखे को खत्म किया। कोहली एशिया कप में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी कोहली ने कुछ शानदार पारियां खेलीं। उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ तीसरे टी20 में 63 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में नाबाद 49 रन बनाए थे। कोहली फिलहाल टीम के साथ पर्थ में हैं और वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटे हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में कोहली का रिकॉर्ड शानदार है और वह टीम इंडिया के 15 साल के टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में मदद कर सकते हैं। भारत ने पिछली बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। कोहली पिछले साल अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप खेले थे, लेकिन टीम इंडिया सुपर-12 राउंड से ही बाहर हो गई थी। इस बार टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है।
Nice gesture from Virat Kohli to give autograph to fans ahead of the warm up match. pic.twitter.com/baQulbApg6
कोहली को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में आराम दिया गया था। ऐसे में 13 अक्तूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे अभ्यास मैच में कोहली खेल सकते हैं। इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 अक्तूबर और न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 अक्तूबर को दो टी20 प्रैक्टिस मैच खेलेगी। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्तूबर को करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।