लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Virat Kohli Has A Throwdown Specialist In Coach Rahul Dravid for T20 World Cup Practice Net Session

VIDEO: टी20 वर्ल्ड कप के लिए 'किंग कोहली' की खास तैयारी, विराट को इस दिग्गज के रूप में मिला थ्रो-डाउन एक्सपर्ट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पर्थ Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 11 Oct 2022 05:40 PM IST
सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कोहली नेट्स पर कड़ा अभ्यास करते दिख रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो में जो सबसे ज्यादा खास बात रही है, वह है कोच राहुल द्रविड़ का थ्रो-डाउन।

विराट कोहली
विराट कोहली - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए जमकर तैयारी कर रही है। पर्थ में टीम नेट सेशन में जुटी हुई है। सोमवार को टीम इंडिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भी खेला और जीत हासिल की। इसके बाद भी टीम जमकर नेट सेशन कर रही है। खासतौर पर विराट कोहली वर्ल्ड कप में रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं।

इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कोहली नेट्स पर कड़ा अभ्यास करते दिख रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो में जो सबसे ज्यादा खास बात रही है, वह है कोच राहुल द्रविड़ का थ्रो-डाउन। द्रविड़ वीडियो में खुद कोहली को थ्रो-डाउन कर रहे हैं और उन्हें बैटिंग टिप्स भी दे रहे हैं। 

भारतीय टीम अभ्यास मैच के बाद
भारतीय टीम अभ्यास मैच के बाद - फोटो : सोशल मीडिया
वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट के एक शॉट पर द्रविड़ उन्हें लेग में खेलने के लिए कहते हैं और स्ट्रेट बैट से खेलने की सलाह देते हैं। कोच द्रविड़ अपने समय के महान बल्लेबाज रहे हैं और कोहली उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं। पिछले कुछ समय से विराट खराब फॉर्म में चल रहे थे।

हालांकि, पिछले महीने एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला और अंतरराष्ट्रीय करियर का 71वां शतक जड़ा। उन्होंने तीन साल के शतकों के सूखे को खत्म किया। कोहली एशिया कप में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

CricketMAN2 on Twitter:

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी कोहली ने कुछ शानदार पारियां खेलीं। उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ तीसरे टी20 में 63 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में नाबाद 49 रन बनाए थे। कोहली फिलहाल टीम के साथ पर्थ में हैं और वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटे हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया में कोहली का रिकॉर्ड शानदार है और वह टीम इंडिया के 15 साल के टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में मदद कर सकते हैं। भारत ने पिछली बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। कोहली पिछले साल अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप खेले थे, लेकिन टीम इंडिया सुपर-12 राउंड से ही बाहर हो गई थी। इस बार टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है।

कोहली को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में आराम दिया गया था। ऐसे में 13 अक्तूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे अभ्यास मैच में कोहली खेल सकते हैं। इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 अक्तूबर और न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 अक्तूबर को दो टी20 प्रैक्टिस मैच खेलेगी। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्तूबर को करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;