लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Ukraine information system proved to be a more dangerous weapon than Russian missiles

Military Literature Festival: रूस की मिसाइलों से भी ज्यादा खतरनाक हथियार साबित हुआ यूक्रेन का सूचना तंत्र

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Sat, 03 Dec 2022 10:45 PM IST
सार

कर्नल अश्वनी शर्मा ने कहा कि अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल आज हर देश की जरूरत बन गया है। इतिहास गवाह रहा है कि जिस देश ने तकनीक का प्रयोग समय के साथ किया है वह विजयी रहा है। अगर शक्ति के नजरिये से देखें तो यूक्रेन रूस के सामने कहीं नहीं ठहरता और रूस ने सबसे पहले यूक्रेन के सूचना तंत्र पर ही वार किया था। 

Military literature festival 2022
Military literature festival 2022 - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सूचना तंत्र आज सबसे बड़ा हथियार बन गया है। यूक्रेन युद्ध बहुत पहले हार चुका होता अगर उसे पश्चिमी देशों से कम्युनिकेशन (संचार) सिस्टम की सहायता न मिलती। रूस की मिसाइलों से ज्यादा खतरनाक हथियार इस युद्ध में सूचना तंत्र रहा। भविष्य के युद्ध के लिए यह युद्ध एक सबक रहेगा। कर्नल अश्वनी शर्मा ने कहा कि भारत को भी भविष्य के लिए खुद को तैयार करना जरूरी है।



सुखना लेक में आयोजित मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल में शनिवार को रूस-यूक्रेन युद्ध में प्रौद्योगिकी को लेकर कर्नल अश्वनी शर्मा ने कहा कि अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल आज हर देश की जरूरत बन गया है। इतिहास गवाह रहा है कि जिस देश ने तकनीक का प्रयोग समय के साथ किया है वह विजयी रहा है। अगर शक्ति के नजरिये से देखें तो यूक्रेन रूस के सामने कहीं नहीं ठहरता और रूस ने सबसे पहले यूक्रेन के सूचना तंत्र पर ही वार किया था। 


यूक्रेन ने सूझबूझ दिखाते हुए पश्चिमी देशों की मदद से अपने कम्युनिकेशन सिस्टम को ठप नहीं पड़ने दिया। इसी का नतीजा रहा कि 24 फरवरी को कुछ ही दिन में युद्ध खत्म करने की सोच के साथ रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया। यह कम्युनिकेशन सिस्टम ही था जिसके चलते करीब 300 दिन बीत जाने के बावजूद रूस कामयाब नहीं हो सका। 

उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए भी यह युद्ध एक सबक होगा और हमें भी इससे सीख लेनी चाहिए। भविष्य की कोई भी जंग इंटेलिजेंस और सूचना तंत्र के बगैर नहीं जीती जा सकेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूक्रेन में अभी कड़ाके की ठंड है और वहां के गैस, कोयला व अन्य संसाधन समाप्त हो रहे हैं। यूक्रेन अंधेरे में है और ऐसे में फरवरी तक उनके टिक पाने पर निर्भर करेगा कि इस जंग का परिणाम क्या होगा।

सीमा पर ड्रोन तस्करी की बढ़ी घटनाएं, तस्करों को मुंहतोड़ जवाब देंगे: एनके खंडूरी

सरहद पर ड्रोन से नशा व हथियारों की बढ़ती तस्करी पर पश्चिमी कमांड के कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नव कुमार खंडूरी ने कहा कि तस्करों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। कई ड्रोन बीएसएफ ने गिराए हैं और रात के समय धुंध में ड्रोन गिराने के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट विकसित करने की दिशा में काम किया जा रहा है।

मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल में पश्चिमी कमान के कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नव कुमार खंडूरी ने कहा कि बीते कुछ समय में पंजाब और जम्मू कश्मीर की सीमा के पास सीमा पार से आने वाले ड्रोन के मामले बढ़े हैं। बीएसएफ ने कई ड्रोन गिराए हैं और दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब दिया है। दुश्मन नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है और ऐसे में इसका जवाब देने के लिए बीएसएफ के जवानों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। 

रात के खराब मौसम में जब विजिबिलिटी कम होती है तो बीएसएफ जवानों के लिए ड्रोन को देख पाना मुश्किल होता है। यह धुंध का मौसम अपने आप में एक चुनौती है और इससे निपटने के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट विकसित करने की दिशा में काम किया जा रहा है। इससे रात के अंधेरे में भी दुश्मन के ड्रोन को गिराया जा सके। उन्होंने कहा कि दुश्मन नई तकनीक का सहारा लेगा तो हम भी उसका तोड़ निकाल कर उनके मंसूबे पर पानी फेर देंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;