लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Two hand grenades and 37 cartridges found during excavation in Moga

Punjab News: मोगा में खोदाई के दौरान दो हैंड ग्रेनेड और 37 कारतूस मिले, इलाके में फैली सनसनी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Tue, 31 Jan 2023 01:52 AM IST
सार

जानकारी के अनुसार धर्मकोट कस्बे में खोदाई के दौरान असलहा बरामद होने से मजूदर घबरा गए। मजदूरों ने तुरंत इसकी सूचना ठेकेदार को दी और उसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सोमवार देर रात को खबर लिखे जाने तक पुलिस बल मौके पर मौजूद था।

खोदाई में मिले हैंड ग्रेनेड व कारतूस।
खोदाई में मिले हैंड ग्रेनेड व कारतूस। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

पंजाब के मोगा में खोदाई के दौरान दो हैंड ग्रेनेड और 37 कारतूस मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। हैंड ग्रेनेड की सूचना पाकर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और आसपास के इलाके को खाली करवा दिया। पुलिस ने पूरे एरिया को सील कर दिया है।



बताया जा रहा है कि धर्मकोट कस्बे के गांव पंडोरी में खोदाई का काम चल रहा था। इस बीच मजदूरों को हैंड ग्रेनेड और कारतूस जैसी चीज मिली। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और लुधियाना से बम डिस्पोजल टीम को भी बुलाया गया। इसके बाद सुरक्षा के तहत अधिकारियों ने हैंड ग्रेनेड को रेत में रख कर डिफ्यूज किया।


जानकारी के अनुसार धर्मकोट कस्बे में खोदाई के दौरान असलहा बरामद होने से मजूदर घबरा गए। मजदूरों ने तुरंत इसकी सूचना ठेकेदार को दी और उसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सोमवार देर रात को खबर लिखे जाने तक पुलिस बल मौके पर मौजूद था। फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि हैंड ग्रेनेड और कारतूस कहां से आए और इनका इस्तेमाल कहां किया जाना था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;