लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   The cold returned due to rain throughout the day in Tricity, the temperature dropped by seven degrees ... even today it rains

Chandigarh News: ट्राइसिटी में दिनभर बारिश से ठंड लौटी, सात डिग्री गिरा पारा...आज भी बारिश

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 19 Mar 2023 01:48 AM IST
The cold returned due to rain throughout the day in Tricity, the temperature dropped by seven degrees ... even today it rains
चंडीगढ़। ट्राइसिटी में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हो गया है, जिसकी वजह से शनिवार को पूरे दिन बारिश होती रही। पिछले कई दिनों से गर्मी झेल रहे लोगों को फिर सर्दी लौटने का एहसास हुआ। मौसम का आनंद लेने के लिए लोग शाम को सुखना लेक और रोज गार्डन भी पहुंचे।मौसम विभाग के अनुसार शहर में पिछले 24 घंटे में 9.8 एमएम पानी गिरा है। इसका असर शहर के तापमान पर पड़ा है और अधिकतम तापमान औसत से सात डिग्री नीचे आ गया है। विभाग के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से सात डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से तीन डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया। दिनभर बारिश होने की वजह से नौकरी और कामकाज के सिलसिले में आने-जाने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। लोग सुबह के समय बारिश में भीगते हुए दफ्तर जाते नजर आए। जिन छात्रों की परीक्षाएं शनिवार को रही हैं, वह भी बारिश में घर से निकले। सुबह से शुरू हुई बारिश दोपहर तीन बजे के करीब थोड़ी देर के लिए रुकी लेकिन फिर शाम को बूंदाबांदी शुरू हो गई।


इस सीजन में 62.5 फीसदी कम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सीजन में औसत से 62.5 फीसदी कम वर्षा हुई है। शहर में एक मार्च से अब तक 14.6 एमएम पानी गिरा है। पिछले 24 घंटों में 9.8 एमएम पानी गिरा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन समेत विभिन्न कारणों की वजह से इस बार बारिश कम हुई है और तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।


आज ऐसा रहेगा मौसम
दिनभर बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होती रहेगी। दिन के समय में थोड़ी देर तेज बारिश भी हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।

कल कैसा रहेगा मौसम
दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होती रहेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।

परसों कैसा रहेगा मौसम
बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना कम है। इस दौरान अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;