हरियाणा में अब ऐसे राजकीय प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा, जिनमें 10 या इससे कम छात्र हैं। इप स्कूलों को नजदीकी राजकीय स्कूलों में मर्ज करने की योजना तैयार कर ली गई है। प्राइमरी स्कूलों के 385 और मिडिल स्कूलों के 76 अध्यापकों को भी दूसरे स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा।
14 प्राइमरी और 22 मिडिल स्कूल ऐसे हैं, जहां एक भी अध्यापक नहीं है। प्रदेश में 228 प्राइमरी और 43 मिडिल स्कूल ऐसे हैं जिनमें छात्र संख्या 10 या इससे कम है। सूत्रों के अनुसार, अगला सत्र शुरू होने से पहले इन स्कूलों को आसपास के राजकीय स्कूलों में मर्ज कर दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग को सर्वे कर कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए थे।
पानीपत के दो स्कूलों में महज 17 विद्यार्थी
पानीपत के दो स्कूल सूची में शामिल हैं, जहां महज 17 विद्यार्थी हैं। इनमें खंड मतलौडा के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक स्कूल बेगमपुर के स्कूल में 8 विद्यार्थियों का एनरोलमेंट हुआ है, जबकि खंड इसराना के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक स्कूल रामपुरा स्कूल में मात्र 9 विद्यार्थी हैं। इन दोनों प्राथमिक स्कूलों में दो-दो अध्यापक कार्यरत हैं।
मर्ज होने वाले विभिन्न जिलों के प्राइमरी व मिडिल स्कूल
जिला प्राइमरी स्कूल मिडिल स्कूल
अंबाला 07 01
भिवानी 23 03
चरखी दादरी 17 02
फरीदाबाद 01 00
फतेहाबाद 09 00
गुरुग्राम 06 00
हिसार 06 04
झज्जर 02 02
जींद 04 01
कैथल 09 00
करनाल 12 00
कुरुक्षेत्र 28 00
महेंद्रगढ़ 27 04
नूहं मेवात 06 11
पलवल 02 00
पंचकूला 10 02
पानीपत 02 00
रेवाड़ी 15 01
रोहतक 01 01
सिरसा 12 01
सोनीपत 06 03
यमुनानगर 23 07
कुल 228 43
10 से कम बच्चों की संख्या वाले स्कूलों की संख्या
बच्चों की संख्या प्राइमरी स्कूल मिडिल स्कूल
00 14 19
01 09 00
02 12 00
03 11 01
04 21 00
05 16 04
06 23 01
07 22 04
08 23 05
09 33 06
10 44 03
कुल 228 43
हरियाणा में अब ऐसे राजकीय प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा, जिनमें 10 या इससे कम छात्र हैं। इप स्कूलों को नजदीकी राजकीय स्कूलों में मर्ज करने की योजना तैयार कर ली गई है। प्राइमरी स्कूलों के 385 और मिडिल स्कूलों के 76 अध्यापकों को भी दूसरे स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा।
14 प्राइमरी और 22 मिडिल स्कूल ऐसे हैं, जहां एक भी अध्यापक नहीं है। प्रदेश में 228 प्राइमरी और 43 मिडिल स्कूल ऐसे हैं जिनमें छात्र संख्या 10 या इससे कम है। सूत्रों के अनुसार, अगला सत्र शुरू होने से पहले इन स्कूलों को आसपास के राजकीय स्कूलों में मर्ज कर दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग को सर्वे कर कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए थे।
पानीपत के दो स्कूलों में महज 17 विद्यार्थी
पानीपत के दो स्कूल सूची में शामिल हैं, जहां महज 17 विद्यार्थी हैं। इनमें खंड मतलौडा के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक स्कूल बेगमपुर के स्कूल में 8 विद्यार्थियों का एनरोलमेंट हुआ है, जबकि खंड इसराना के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक स्कूल रामपुरा स्कूल में मात्र 9 विद्यार्थी हैं। इन दोनों प्राथमिक स्कूलों में दो-दो अध्यापक कार्यरत हैं।
मर्ज होने वाले विभिन्न जिलों के प्राइमरी व मिडिल स्कूल
जिला प्राइमरी स्कूल मिडिल स्कूल
अंबाला 07 01
भिवानी 23 03
चरखी दादरी 17 02
फरीदाबाद 01 00
फतेहाबाद 09 00
गुरुग्राम 06 00
हिसार 06 04
झज्जर 02 02
जींद 04 01
कैथल 09 00
करनाल 12 00
कुरुक्षेत्र 28 00
महेंद्रगढ़ 27 04
नूहं मेवात 06 11
पलवल 02 00
पंचकूला 10 02
पानीपत 02 00
रेवाड़ी 15 01
रोहतक 01 01
सिरसा 12 01
सोनीपत 06 03
यमुनानगर 23 07
कुल 228 43
10 से कम बच्चों की संख्या वाले स्कूलों की संख्या
बच्चों की संख्या प्राइमरी स्कूल मिडिल स्कूल
00 14 19
01 09 00
02 12 00
03 11 01
04 21 00
05 16 04
06 23 01
07 22 04
08 23 05
09 33 06
10 44 03
कुल 228 43
जिले में 10 से कम संख्या वाले राजकीय स्कूलों की सूची विभाग को भेज दी गई थी। जिले के दो स्कूल ऐसे हैं जिनमें छात्र संख्या 10 से कम हैं। अभी मर्ज करने के आदेश नहीं हुए हैं। -बृजमोहन गोयल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, पानीपत।