भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार पंजाब के आईएएस अधिकारी संजय पोपली ने अपने कार्यकाल के दौरान ठेकेदारों से कमीशन के रूप में जो पैसा वसूला, उसका इस्तेमाल पंजाब के कई शहरों में संपत्तियां बनाने में किया। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीमों ने बुधवार को इस मामले में अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए चंडीगढ़ के अलावा पंचकूला, मोहाली, रोपड़ और पटियाला में उन ठिकानों पर छापेमारी की, जिनके बारे में ब्यूरो को मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित पोपली के आवास से दस्तावेज बरामद हुए थे।
सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस ब्यूरो ने अब आईएएस अधिकारी संजय पोपली के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज करने की तैयारी कर ली है। ब्यूरो को पोपली से पूछताछ के दौरान भी अवैध संपत्तियों को लेकर कुछ अन्य जानकारी भी मिली है, जिसके बारे में अभी तक किसी तरह के दस्तावेज ब्यूरो के हाथ नहीं आए हैं। ब्यूरो ने पोपली की संपत्तियां खंगालने के लिए एक विशेष टीम का गठन भी कर दिया है, जो पोपली के घर से मिले दस्तावेजों की भी जांच करेगी और पूछताछ में जिन अन्य संपत्तियों की जानकारी मिल रही है, उनका पता लगाकर उन्हें भी रिकार्ड पर लेगी। इस प्रकरण में पोपली के कुछ करीबियों के नाम भी सामने आने की उम्मीद है, जिनके नाम पर पोपली ने अवैध तरीके से संपत्तियां खड़ी की हैं।
पोपली के सहायक सचिव रहे वत्स से भी पूछताछ शुरू
इस बीच, ब्यूरो ने जलापूर्ति एवं सीवरेज विभाग में पोपली के सहायक सचिव रहे संदीप वत्स से भी शिकायतकर्ता ठेकेदारों द्वारा धमकाने, झूठे पर्चे दर्ज कराने आदि से संबंधित मामलों में पूछताछ शुरू कर दी है। वत्स पर आरोप है कि वह पोपली के लिए ठेकेदारों से कमीशन की रकम उगाहता था। ठेकेदारों द्वारा ना-नुकर करने पर उन्हें धमकाता भी था। ब्यूरो ने वत्स को लेकर ठेकेदारों की शिकायतों को खंगालना शुरू कर दिया है, जिसमें एक ठेकेदार द्वारा उसे होटल में बुलाकर धमकाने का आरोप भी शामिल है। इसके साथ ही ब्यूरो ने पोपली द्वारा विभिन्न जिलों में ठेकेदारों को अलाट किए ठेकों का ब्योरा भी जुटाना शुरू कर दिया है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि वत्स की तरह अन्य जिलों में पोपली के साथ-साथ कौन-कौन से अधिकारी थे। इसे लेकर विजिलेंस ने पोपली से गहन पूछताछ करने में जुटी है।
घर से मिले कारतूसों के लिए भी पोपली से पूछताछ
विजिलेंस ब्यूरो ने मंगलवार को पोपली के घर से मिले 76 कारतूसों और पिस्तौल को भले ही चंडीगढ़ पुलिस के सुपुर्द कराते हुए नया केस दर्ज कराया था, लेकिन ब्यूरो ने पोपली से भ्रष्टाचार के मामलों की पूछताछ के साथ ही कारतूसों के बारे में भी पूछताछ शुरू कर दी है। ब्यूरो के अधिकारी इस बात से हैरान हैं कि पोपली के घर से पिस्तौल एक बरामद हुई, लेकिन जो 76 कारतूस बरामद हुए, वह अलग-अलग हथियारों से संबंधित हैं। ब्यूरो के अधिकारी यह पता लगाना चाह रहे हैं कि पोपली ने इतनी संख्या में कारतूस क्यों रखे और जिन हथियारों के यह कारतूस हैं, वह हथियार कहां हैं? अधिकारियों को संदेह है कि पोपली किसी आपराधिक गतिविधि से भी जुड़े हो सकते हैं, जिसके लिए अलग-अलग हथियार पोपली के पास हो सकते हैं।
विस्तार
भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार पंजाब के आईएएस अधिकारी संजय पोपली ने अपने कार्यकाल के दौरान ठेकेदारों से कमीशन के रूप में जो पैसा वसूला, उसका इस्तेमाल पंजाब के कई शहरों में संपत्तियां बनाने में किया। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीमों ने बुधवार को इस मामले में अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए चंडीगढ़ के अलावा पंचकूला, मोहाली, रोपड़ और पटियाला में उन ठिकानों पर छापेमारी की, जिनके बारे में ब्यूरो को मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित पोपली के आवास से दस्तावेज बरामद हुए थे।
सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस ब्यूरो ने अब आईएएस अधिकारी संजय पोपली के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज करने की तैयारी कर ली है। ब्यूरो को पोपली से पूछताछ के दौरान भी अवैध संपत्तियों को लेकर कुछ अन्य जानकारी भी मिली है, जिसके बारे में अभी तक किसी तरह के दस्तावेज ब्यूरो के हाथ नहीं आए हैं। ब्यूरो ने पोपली की संपत्तियां खंगालने के लिए एक विशेष टीम का गठन भी कर दिया है, जो पोपली के घर से मिले दस्तावेजों की भी जांच करेगी और पूछताछ में जिन अन्य संपत्तियों की जानकारी मिल रही है, उनका पता लगाकर उन्हें भी रिकार्ड पर लेगी। इस प्रकरण में पोपली के कुछ करीबियों के नाम भी सामने आने की उम्मीद है, जिनके नाम पर पोपली ने अवैध तरीके से संपत्तियां खड़ी की हैं।
पोपली के सहायक सचिव रहे वत्स से भी पूछताछ शुरू
इस बीच, ब्यूरो ने जलापूर्ति एवं सीवरेज विभाग में पोपली के सहायक सचिव रहे संदीप वत्स से भी शिकायतकर्ता ठेकेदारों द्वारा धमकाने, झूठे पर्चे दर्ज कराने आदि से संबंधित मामलों में पूछताछ शुरू कर दी है। वत्स पर आरोप है कि वह पोपली के लिए ठेकेदारों से कमीशन की रकम उगाहता था। ठेकेदारों द्वारा ना-नुकर करने पर उन्हें धमकाता भी था। ब्यूरो ने वत्स को लेकर ठेकेदारों की शिकायतों को खंगालना शुरू कर दिया है, जिसमें एक ठेकेदार द्वारा उसे होटल में बुलाकर धमकाने का आरोप भी शामिल है। इसके साथ ही ब्यूरो ने पोपली द्वारा विभिन्न जिलों में ठेकेदारों को अलाट किए ठेकों का ब्योरा भी जुटाना शुरू कर दिया है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि वत्स की तरह अन्य जिलों में पोपली के साथ-साथ कौन-कौन से अधिकारी थे। इसे लेकर विजिलेंस ने पोपली से गहन पूछताछ करने में जुटी है।
घर से मिले कारतूसों के लिए भी पोपली से पूछताछ
विजिलेंस ब्यूरो ने मंगलवार को पोपली के घर से मिले 76 कारतूसों और पिस्तौल को भले ही चंडीगढ़ पुलिस के सुपुर्द कराते हुए नया केस दर्ज कराया था, लेकिन ब्यूरो ने पोपली से भ्रष्टाचार के मामलों की पूछताछ के साथ ही कारतूसों के बारे में भी पूछताछ शुरू कर दी है। ब्यूरो के अधिकारी इस बात से हैरान हैं कि पोपली के घर से पिस्तौल एक बरामद हुई, लेकिन जो 76 कारतूस बरामद हुए, वह अलग-अलग हथियारों से संबंधित हैं। ब्यूरो के अधिकारी यह पता लगाना चाह रहे हैं कि पोपली ने इतनी संख्या में कारतूस क्यों रखे और जिन हथियारों के यह कारतूस हैं, वह हथियार कहां हैं? अधिकारियों को संदेह है कि पोपली किसी आपराधिक गतिविधि से भी जुड़े हो सकते हैं, जिसके लिए अलग-अलग हथियार पोपली के पास हो सकते हैं।