लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Punjab CM bhagwant Mann did not reach Governor at home

Punjab: राज्यपाल के ‘एट होम’ में नहीं पहुंचे CM मान, हरियाणा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री पहुंचे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Sat, 28 Jan 2023 12:20 AM IST
सार

पंजाब राजभवन की तरफ से राज्य के मुख्यमंत्री समेत सभी माननीयों को ‘एट होम’ समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया था। इस संबंध में सीएमओ के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री और बाकी मंत्रियों ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों के बाद आम आदमी क्लीनिकों के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके चलते ‘एट होम’ समारोह में हिस्सा नहीं ले सके।

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित।
पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की ओर से गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंजाब राजभवन परिसर में आयोजित वार्षिक ‘एट होम’ समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके मंत्रिमंडल के अधिकांश मंत्री नहीं पहुंचे। सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने समारोह में हिस्सा लिया। उच्चाधिकारियों में, पंजाब के डीजीपी गौरव यादव राजभवन के समारोह में मौजूद रहे। इस समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शिरकत की।



पंजाब राजभवन की तरफ से राज्य के मुख्यमंत्री समेत सभी माननीयों को ‘एट होम’ समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया था। इस संबंध में सीएमओ के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री और बाकी मंत्रियों ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों के बाद आम आदमी क्लीनिकों के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके चलते ‘एट होम’ समारोह में हिस्सा नहीं ले सके।


मुख्यमंत्री भगवंत मान बठिंडा में गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय कार्यक्रम के बाद राज्य में 400 आम आदमी क्लीनिक खोले जाने के उपलक्ष्य में अमृतसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। अमृतसर के उक्त कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के अलावा कई अन्य कैबिनेट मंत्री और राज्य के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ भी शामिल रहे।

इधर, पंजाब राजभवन में राज्यपाल द्वारा आयोजित ‘एट होम’ समारोह शाम चार बजे शुरु हुआ। इस समारोह में बालिकाओं के स्कूल बैंड ने राज्यपाल का औपचारिक स्वागत किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंजाब राजभवन को बहुत ही आकर्षक और शानदार ढंग से सजाया गया था, जहां समाज के विभिन्न क्षेत्रों और वर्गों से आमंत्रित प्रतिष्ठित लोग एकत्रित हुए। इस दौरान राज्यपाल ने उपस्थित अतिथियों का अभिनंदन किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। 

उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनजेडसीसी) के कलाकारों द्वारा पहली बार पंजाब राजभवन में ‘एट होम’ समारोह में एक सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश की गई। पहली बार, राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेता, प्रतिष्ठित खिलाड़ियों, स्वतंत्रता सेनानियों और दिव्यांगजनों की उपस्थिति भी इस समारोह में विशेष रही।

समारोह में चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर, चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित मेयर अनूप गुप्ता, राज्यपाल की प्रधान सचिव राखी गुप्ता भंडारी, यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल, एडिशनल सॉलिसीटर जनरल सत्य पाल जैन, चंडीगढ़ के डीजीपी प्रवीर रंजन, सशस्त्र बलों के अधिकारी, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, विभिन्न बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष, डॉक्टर, पत्रकार, उद्योगपति, पंजाब और चंडीगढ़ के सिविल व पुलिस प्रशासन से जुड़े अधिकारियों सहित अन्य प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;