लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Order to close rock garden and Pakshishala in Chandigarh

चंडीगढ़ में बढ़ी सख्ती: रॉक गार्डन व पक्षीशाला को बंद करने का आदेश, सुखना लेक पर पसरा रहा सन्नाटा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Tue, 04 Jan 2022 12:05 AM IST
सार

कोरोना के मामलों के बढ़ने के साथ-साथ चंडीगढ़ में पांबदियां भी बढ़ने लगी हैं। सोमवार को रॉक गार्डन व पक्षीशाला को बंद करने का आदेश दिया गया है। वहीं मास्क न लगाने वालों पर अब और सख्ती बरती जाएगी।

रॉक गार्डन
रॉक गार्डन - फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

कोरोना के केस बढ़ने पर करीब चार महीने बाद सोमवार को फिर वार रूम की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने की। यह उनकी पहली बैठक थी। उन्होंने नए साल की बधाई देते हुए कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और हालातों की समीक्षा के बाद रॉक गार्डन और पक्षीशाला को भी बंद करने का आदेश दिया। सुखना लेक को बंद करने के आदेश रविवार को ही जारी कर दिए गए थे। 



कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने सबसे पहले पर्यटन स्थलों को बंद करना शुरू कर दिया है, क्योंकि यहीं पर सबसे अधिक भीड़ जुट रही थी। रविवार को सुखना लेक पर पाबंदियां लगाई गई थीं। सोमवार को रॉक गार्डन और पक्षीशाला (बर्ड पार्क) को भी बंद कर दिया गया। प्रशासक द्वारा फैसला लेने के बाद देर शाम उनके सलाहकार धर्मपाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।


आदेश में कहा गया है कि उल्लंघन करने पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, 2005 के सेक्शन 51 से 60 और आईपीसी के सेक्शन 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल, डीजीपी प्रवीर रंजन, गृह सचिव नितिन कुमार यादव व अन्य अधिकारियों के साथ मोहाली व पंचकूला के डीसी भी उपस्थित रहे। 

अनिवार्य दवाइयों का बफर स्टॉक: स्वास्थ्य सचिव

बनवारीलाल पुरोहित ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अस्पतालों में उचित ऑक्सीजन की आपूर्ति और बिस्तरों की उपलब्धता को सुनिश्चित करें। उन्होंने टीकाकरण में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने बताया कि विभाग के पास अनिवार्य दवाइयों का बफर स्टॉक है। चंडीगढ़ के पास 53.8 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध है, जोकि जरूरत से ज्यादा है।

बताया कि किशोर व अन्य वर्गों के लिए वैक्सीन की भी कमी नहीं है। बैठक में मोहाली के डीसी ने बताया कि उनके यहां कोरोना के 164 सक्रिय मामले हैं, जबकि पंचकूला के डीसी ने बताया कि उनके यहां 129 सक्रिय मामले हैं। प्रशासक ने कहा कि मोहाली-पंचकूला की मदद और संयुक्त प्रयासों से ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता है। 

सभी अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड तैयार
पीजीआई के प्रोफेसर जीडी पुरी ने बताया कि उनके यहां 250 कोविड बेड उपलब्ध हैं, जिनमें से 48 को सक्रिय रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉ. सुमन ने बताया कि जीएमएसएच-16 में कोरोना के कम गंभीर मरीजों के लिए करीब 606 आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं। जीएमसीएच-32 की निदेशक डॉक्टर जसबिंदर कौर ने बताया कि उनके यहां 250 ऑक्सीजन बेड और 80 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। बैठक के दौरान प्रशासक ने चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मास्क पहनने व शारीरिक दूरी के नियमों का शहर में सख्ती से पालन कराया जाए।

पाबंदी का असर, सुखना लेक पर छाया रहा सन्नाटा
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने सुखना लेक को दिन में बंद कर दिया है। सोमवार को सुबह और शाम को छोड़ पूरे दिन लेक पर सन्नाटा छाया रहा। बहुत से पर्यटक दिन में घूमने पहुंचे थे लेकिन उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा। प्रशासन की तरफ से तैनात पुलिसकर्मी पर्यटकों को वापस भेजते दिखे।

प्रशासन ने सुखना लेक पर बोटिंग समेत सभी गतिविधियों को पूरी तरह से बंद कर दिया है। लेक पर सोमवार से शनिवार तक सुबह 5 से लेकर 9 बजे तक और शाम 6 बजे से लेकर 8 बजे तक लोग सिर्फ सैर कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान मास्क पहनना होगा और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना होगा। बिना मास्क लोगों के चालान किए जाएंगे। रविवार को सैर करने की भी मंजूरी नहीं दी गई है और लेक को पूरी तरह से बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;