विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Not a single teacher in 101 schools in Mewat of Haryana

बिन शिक्षक स्कूल: मेवात में 101 स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं, 92 में सिर्फ एक, 8506 स्वीकृत पदों में से 4181 पद खाली

अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़ Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Fri, 17 Dec 2021 09:21 PM IST
सार

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि पांच माह में 1637 पद भरे जाएंगे। एचएसएससी को मांग पत्र भेजा है।  4181 पद खाली हैं। आउटसोर्सिंग के जरिये भी भर्ती होगी।

Not a single teacher in 101 schools in Mewat of Haryana
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Social media

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के मेवात कैडर के 101 स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं है। 92 स्कूल सिर्फ एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं। 8506 स्वीकृत पदों में से 4181 पद खाली हैं। सरकार अगले पांच माह में 1637 पद भरेगी। एचएसएससी को भर्ती प्रक्रिया के लिए मांग पत्र भेजा जा चुका है। आउटसोर्सिंग के जरिये भी भर्ती होगी।



शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने शुक्रवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। नूंह के विधायक आफताब अहमद ने मेवात में शिक्षकों की कमी को लेकर सवाल पूछा था। प्रश्नकाल में उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा। आफताब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अति प्राथमिकता वाले जिले में शिक्षा का यह हाल है। इस पर गुर्जर ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवाएं लेंगे। पदमुक्त किए गेस्ट को दोबारा रखा जाएगा। 

मेवात कैडर में जाने वाले अन्य जिलों के शिक्षकों को देंगे 10 फीसदी अधिक वेतन

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि मेवात कैडर में जाने वाले अन्य जिलों के शिक्षकों को 10 फीसदी अधिक वेतन देंगे। इच्छुक शिक्षकों के आवेदनों को एक माह में निपटाया जाएगा। 938 राजकीय विद्यालयों में 4325 शिक्षक कार्यरत हैं। उच्च विद्यालयों में 2015 से अब तक कुल 93 प्रधानाचार्य, 91 मौलिक शिक्षा मुख्य अध्यापक पदोन्नति के जरिये नियुक्त किए हैं। सीधी भर्ती से 619 मौलिक शिक्षकों की भर्ती की है।

यह भी पढ़ें ः हरियाणा: बीते वर्ष के मुकाबले बढ़ा अपराध, दुष्कर्म, अपहरण, चोरी-वाहन चोरी, झपटमारी, मानव तस्करी के मामले बढ़े


पीजीटी के 315, टीजीटी के 370 और पीआरटी के 952 पदों की भर्ती के लिए मांग पत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजा गया है। भर्ती प्रक्रिया 4-5 माह की अवधि में पूरी कर ली जाएगी। पदोन्नति के जरिये भरे जाने वाले पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। 8 मेवात मॉडल स्कूलों को कार्यरत कर्मचारियों व संपत्तियों सहित अधिग्रहण करने का निर्णय लिया है। इनमें 238 शिक्षक शिक्षा विभाग में समायोजित किए जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें