Hindi News
›
Chandigarh
›
Vigilance Bureau arrests former minister Sadhu Singh Dharamsot in disproportionate assets case
{"_id":"63e16ad13ccb6f2c8c16f472","slug":"vigilance-bureau-arrests-former-minister-sadhu-singh-dharamsot-in-disproportionate-assets-case-2023-02-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: पूर्व मंत्री धर्मसोत आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार, 269 फीसदी अधिक पाई गई संपत्ति","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: पूर्व मंत्री धर्मसोत आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार, 269 फीसदी अधिक पाई गई संपत्ति
अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Tue, 07 Feb 2023 02:32 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पूर्व वन मंत्री धर्मसोत के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(बी), 13(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। जांच में 269 फीसदी अधिक संपत्ति पाई गई है।
विजिलेंस ब्यूरो ने सोमवार को वन घोटाले में फंसे पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को अब आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया है। जांच में उनकी आय ज्ञात स्रोतों से करीब 269 फीसदी अधिक पाई गई है। बीते साल जून में विजिलेंस ने धर्मसोत और उनके दो सहयोगियों को खैर के पेड़ों को काटने के लिए परमिट जारी करने और रिश्वत लेकर सरकारी अधिकारियों के स्थानांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया था। करीब तीन महीने जेल में रहने के बाद हाईकोर्ट ने पांच सितंबर को उन्हें जमानत दे दी थी। पूर्व मंत्री को मंगलवार को मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पूर्व वन मंत्री धर्मसोत के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(बी), 13(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। विजिलेंस जांच के दौरान सामने आया कि एक मार्च 2016 से 31 मार्च 2022 तक की जांच अवधि में धर्मसोत और उनके परिवार की आय 2,37,12,596 रुपये थी, जबकि खर्च 8,76,30,888 रुपये था।
पूर्व मंत्री का खर्च उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से 6,39,18,292 रुपये ज्यादा थी, जो करीब 269 फीसदी बनता है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि धर्मसोत की और संपत्ति का पता लगाने के लिए विजिलेंस की टीम जुटी हुई है। धर्मसोत पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी थे, जिन्हें चरणजीत सिंह चन्नी कैबिनेट से हटा दिया गया था।
छात्रवृत्ति घोटाले की भी लटकी तलवार
धर्मसोत के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो छात्रवृत्ति घोटाले की भी जांच कर रही है। यह घोटाला करीब 60 करोड़ से अधिक का है। दो दिन पहले सीएम भगवंत मान ने भी एलान किया था कि स्कॉलरशिप घोटाले के दोषी सलाखों के पीछे होंगे और उनसे पाई-पाई वसूली जाएगी।
तीन मंत्री सलाखों के पीछे, एक जमानत पर
पंजाब में आप की सरकार आने के बाद पूर्व कांग्रेस सरकार के तीन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत, भारत भूषण आशू और सुंदर शाम अरोड़ा सलाखों के पीछे हैं, जबकि संगत सिंह गिलजियां को अग्रिम जमानत मिली हुई है। कुछ और पूर्व मंत्रियों के खिलाफ भी जांच जारी है। इसमें अकाली सरकार के पूर्व मंत्री भी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।