Hindi News
›
Chandigarh
›
Ropar police recovered 40 magazines including 20 illegal pistols
{"_id":"6390a022b55d5e49de768c2f","slug":"ropar-police-recovered-40-magazines-including-20-illegal-pistols","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोपड़ पुलिस की MP में दबिश: बैग में मिला हथियारों का जखीरा, 20 अवैध पिस्तौल समेत 40 मैगजीन बरामद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
रोपड़ पुलिस की MP में दबिश: बैग में मिला हथियारों का जखीरा, 20 अवैध पिस्तौल समेत 40 मैगजीन बरामद
अमर उजाला/संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़/रोपड़
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 07 Dec 2022 07:51 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एसएसपी ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर मध्य प्रदेश से चलाए जा रहे अवैध हथियारों के अंतरराज्यीय गिरोह के खिलाफ जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत अवैध हथियारों के धंधे में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
मामले की जानकारी देते रोपड़ के एसएसपी विवेकशील सोनी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पंजाब के रूपनगर पुलिस ने मध्य प्रदेश से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पंजाब से जुड़े अवैध हथियारों के इस अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की पुलिस कोशिश कर रही है। वहीं, रोपड़ के एसएसपी विवेकशील सोनी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि पुलिस टीम ने 30/32 बोर की 40 मैगजीनों समेत 20 पिस्टल बरामद की हैं। तस्करी के अंतरराज्यीय रैकेट का पर्दाफाश किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर मध्य प्रदेश से चलाए जा रहे अवैध हथियारों के अंतरराज्यीय गिरोह के खिलाफ जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत अवैध हथियारों के धंधे में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
जिला पुलिस ने अमेरिकी मूल के गैंगस्टर पवित्र सिंह के सहयोगी भारत भूषण पम्मी को दो दिसंबर को गिरफ्तार किया था। उससे चार पिस्टल और 34 कारतूस मिले थे। जांच के दौरान आरोपी से पता चला कि वह मध्य प्रदेश से पंजाब में हथियारों की तस्करी करता था। इसके बाद प्रभारी सीआईए इंस्पेक्टर सतनाम सिंह ने डीएसपी तलविंदर सिंह गिल के नेतृत्व में आरोपी दीपक सिंह उर्फ पम्मी उर्फ मनोज को मामले में नामजद कर गांव ओमेरती थाना बरला, जिला बड़वानी, मध्य प्रदेश में दबिश दी।
डीएसपी तलविंदर सिंह गिल की टीम ने गांव खड़की-बैरिया, थाना गंधवानी, जिला धार (मध्य प्रदेश) के जंगल में बने ठिकाने पर दबिश दी जहां से 20 पिस्टल 30/32 बोर समेत 40 मैगजीन बरामद की गईं। जिला पुलिस प्रमुख ने कहा कि आरोपी दीपक सिंह की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस की टीमें मध्य प्रदेश में दबिश दे रही हैं, जिसकी गिरफ्तारी के बाद और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।