Hindi News
›
Chandigarh
›
Murderous attack on 80 year old elderly panchayat member in Zirakpur
{"_id":"63b72f7c532c271ef0533cf0","slug":"murderous-attack-on-80-year-old-elderly-panchayat-member-in-zirakpur","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Zirakpur News: 80 वर्षीय बुजुर्ग पंचायत सदस्य पर कातिलाना हमला, दोनों टांगे तोड़ीं, अंगूठा काटा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Zirakpur News: 80 वर्षीय बुजुर्ग पंचायत सदस्य पर कातिलाना हमला, दोनों टांगे तोड़ीं, अंगूठा काटा
संवाद न्यूज एजेंसी, जीरकपुर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Fri, 06 Jan 2023 01:48 AM IST
बहादुर सिंह ने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े 7 बजे गांव के श्मशान घाट के नजदीक सैर करने निकले थे। तभी एक कार आई और इसमें से कुलविंदर अपने पांच साथियों सहित बाहर निकला। उसने आते ही मुझे मारने की नियत से मेरी टांगों पर रॉड-डंडों से हमला कर दिया और दाहिने हाथ का अंगूठा भी काट दिया।
अस्पताल में भर्ती घायल बुजुर्ग।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Link Copied
विस्तार
Follow Us
जीरकपुर में एयरपोर्ट रोड पर स्थित गांव नारायणगढ़ झुगिया में पुरानी रंजिश के चलते 80 वर्षीय बुजुर्ग पंचायत सदस्य पर कुछ लोगों ने कातिलाना हमला कर दिया। हमलावरों ने बुजुर्ग की दोनों टांगे तोड़ दी हैं और एक हाथ का अंगूठा भी काट दिया। इसको डॉक्टरों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद जोड़ा है और बुजुर्ग की टांगो का ऑपरेशन जीएमसीएच-32, चंडीगढ़ में चल रहा है।
यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। पुलिस ने पीड़ित पुलिस से सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर बुजुर्ग बहादुर सिंह के बयान पर आरोपी कुलविंदर सिंह उर्फ काकू और उसके पांच साथियों पर आईपीसी की धारा 307, 341, 506, 148, 149 के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।
पुलिस को दी शिकायत में बुजुर्ग बहादुर सिंह ने बताया कि वह पुलिस के वायरलेस विंग से बतौर सब इंस्पेक्टर सेवानिवृत्त है और मौजूदा पंच भी हैं। हमलावर कुलविंदर की भाभी रवनीत कौर पिछली पंचायत में गांव नारायणगढ़ झुंगिया की सरपंच थी जबकि वह खुद पंचायत सदस्य थे। उस दौरान सरपंच ने गांव के पंचायती काम में घपले किए थे। इसकी शिकायत उन्होंने उच्चाधिकारियों को दी थी। इस बात से हरविंदर सिंह उर्फ बिंदर और उसका भाई कुलविंदर सिंह उर्फ काकू उनसे खफा थे और तभी से रंजिश रखे हैं।
वह आए दिन झगड़ा करने का बहाना ढूंढते थे। दो महीने पहले भी बिंदर ने मेरे साथ बिना बात के गाली गलौज करके झगड़ा किया था और जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत पुलिस थाना जीरकपुर में दी थी और पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। अब उन्होंने दोबारा मुझ पर हमला किया है।
सुबह सात बजे किया हमला
बहादुर सिंह ने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े 7 बजे गांव के श्मशान घाट के नजदीक सैर करने निकले थे। तभी एक कार आई और इसमें से कुलविंदर अपने पांच साथियों सहित बाहर निकला। उसने आते ही मुझे मारने की नियत से मेरी टांगों पर रॉड-डंडों से हमला कर दिया और दाहिने हाथ का अंगूठा भी काट दिया। इसके बाद अधमरा करके फरार हो गए। तभी कुछ लोगों ने सूचना मेरे परिवार को दी और उन्होंने मुझे जीएमसीएच-32, चंडीगढ़ पहुंचाया।
घायल बुजुर्ग बहादुर सिंह और उसके परिवार ने पुलिस पर ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बुधवार को भी झगड़े के बाद जो आईओ बयान दर्ज करने जीरकपुर थाने से आए थे वह भी हमलावरों के साथ मिला था। बयान के बाद एसएचओ दीपिंदर सिंह बराड़ ने हमलावरों को बचाने के लिए पहले हलकी धारा लगाई थी लेकिन बाद में मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने पर इरादा एक कत्ल की धारा जोड़ी गई। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने में ढील बरत रही है। पीड़ित परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने जल्द आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की तो वह थाने के बाहर धरना देंगे और शिकायत उच्चाधिकारियों को देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।