विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Murderous attack on 80 year old elderly panchayat member in Zirakpur

Zirakpur News: 80 वर्षीय बुजुर्ग पंचायत सदस्य पर कातिलाना हमला, दोनों टांगे तोड़ीं, अंगूठा काटा

संवाद न्यूज एजेंसी, जीरकपुर (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Fri, 06 Jan 2023 01:48 AM IST
सार

बहादुर सिंह ने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े 7 बजे गांव के श्मशान घाट के नजदीक सैर करने निकले थे। तभी एक कार आई और इसमें से कुलविंदर अपने पांच साथियों सहित बाहर निकला। उसने आते ही मुझे मारने की नियत से मेरी टांगों पर रॉड-डंडों से हमला कर दिया और दाहिने हाथ का अंगूठा भी काट दिया।

Murderous attack on 80 year old elderly panchayat member in Zirakpur
अस्पताल में भर्ती घायल बुजुर्ग। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
Follow Us

जीरकपुर में एयरपोर्ट रोड पर स्थित गांव नारायणगढ़ झुगिया में पुरानी रंजिश के चलते 80 वर्षीय बुजुर्ग पंचायत सदस्य पर कुछ लोगों ने कातिलाना हमला कर दिया। हमलावरों ने बुजुर्ग की दोनों टांगे तोड़ दी हैं और एक हाथ का अंगूठा भी काट दिया। इसको डॉक्टरों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद जोड़ा है और बुजुर्ग की टांगो का ऑपरेशन जीएमसीएच-32, चंडीगढ़ में चल रहा है। 



यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। पुलिस ने पीड़ित पुलिस से सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर बुजुर्ग बहादुर सिंह के बयान पर आरोपी कुलविंदर सिंह उर्फ काकू और उसके पांच साथियों पर आईपीसी की धारा 307, 341, 506, 148, 149 के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। 


पुलिस को दी शिकायत में बुजुर्ग बहादुर सिंह ने बताया कि वह पुलिस के वायरलेस विंग से बतौर सब इंस्पेक्टर सेवानिवृत्त है और मौजूदा पंच भी हैं। हमलावर कुलविंदर की भाभी रवनीत कौर पिछली पंचायत में गांव नारायणगढ़ झुंगिया की सरपंच थी जबकि वह खुद पंचायत सदस्य थे। उस दौरान सरपंच ने गांव के पंचायती काम में घपले किए थे। इसकी शिकायत उन्होंने उच्चाधिकारियों को दी थी। इस बात से हरविंदर सिंह उर्फ बिंदर और उसका भाई कुलविंदर सिंह उर्फ काकू उनसे खफा थे और तभी से रंजिश रखे हैं।

वह आए दिन झगड़ा करने का बहाना ढूंढते थे। दो महीने पहले भी बिंदर ने मेरे साथ बिना बात के गाली गलौज करके झगड़ा किया था और जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत पुलिस थाना जीरकपुर में दी थी और पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। अब उन्होंने दोबारा मुझ पर हमला किया है।

सुबह सात बजे किया हमला
बहादुर सिंह ने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े 7 बजे गांव के श्मशान घाट के नजदीक सैर करने निकले थे। तभी एक कार आई और इसमें से कुलविंदर अपने पांच साथियों सहित बाहर निकला। उसने आते ही मुझे मारने की नियत से मेरी टांगों पर रॉड-डंडों से हमला कर दिया और दाहिने हाथ का अंगूठा भी काट दिया। इसके बाद अधमरा करके फरार हो गए। तभी कुछ लोगों ने सूचना मेरे परिवार को दी और उन्होंने मुझे जीएमसीएच-32, चंडीगढ़ पहुंचाया।

घायल बुजुर्ग बहादुर सिंह और उसके परिवार ने पुलिस पर ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बुधवार को भी झगड़े के बाद जो आईओ बयान दर्ज करने जीरकपुर थाने से आए थे वह भी हमलावरों के साथ मिला था। बयान के बाद एसएचओ दीपिंदर सिंह बराड़ ने हमलावरों को बचाने के लिए पहले हलकी धारा लगाई थी लेकिन बाद में मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने पर इरादा एक कत्ल की धारा जोड़ी गई। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने में ढील बरत रही है। पीड़ित परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने जल्द आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की तो वह थाने के बाहर धरना देंगे और शिकायत उच्चाधिकारियों को देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें