Hindi News
›
Chandigarh
›
Antisocial elements put stones on railway track near Mullanpur in Punjab
{"_id":"64130f0996004b171a031273","slug":"antisocial-elements-put-stones-on-railway-track-near-mullanpur-in-punjab-2023-03-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Punjab News: पंजाब में ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश... ट्रैक पर रखे करीब 20 बड़े पत्थर, ऐसे टला हादसा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab News: पंजाब में ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश... ट्रैक पर रखे करीब 20 बड़े पत्थर, ऐसे टला हादसा
अमित जेटली, संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 16 Mar 2023 06:18 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आरपीएफ, जीआरपी और पी-वे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन पटरी पर दौड़ रही ट्रेनों को बीच रास्ते में रोक दिया गया। इसके बाद एसएसई (पी-वे) मोगा, आरपीएफ के एसआई अलविंदर सिंह और जीआरपी जगरांव के एएसआई सोहन सिंह ने मुल्लांपुर-चौकीमान सेक्शन के बीच ट्राली पेट्रोलिंग कर पटरी की जांच की।
लुधियाना-फिरोजपुर एक्सप्रेस (04463) को बुधवार रात शरारती तत्वों ने पंजाब के मुल्लांपुर के पास पटरी से उतारने की कोशिश की। ट्रेन को डिरेल करने के लिए पटरी पर पत्थर रखे गए थे। झटके महसूस होने पर चालक दल ने ट्रेन को रोका और लुधियाना व मोगा स्टेशन पर कंट्रोल मैसेज कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आरपीएफ, जीआरपी और पी-वे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन पटरी पर दौड़ रही ट्रेनों को बीच रास्ते में रोक दिया गया। इसके बाद एसएसई (पी-वे) मोगा, आरपीएफ के एसआई अलविंदर सिंह और जीआरपी जगरांव के एएसआई सोहन सिंह ने मुल्लांपुर-चौकीमान सेक्शन के बीच ट्राली पेट्रोलिंग कर पटरी की जांच की। आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया।
इस दौरान चंडीगढ़-फिरोजपुर एक्सप्रेस (14613) 1 घंटा 16 मिनट तक मुल्लांपुर, फिरोजपुर-लुधियाना डीएमयू (04626) 1 घंटा 22 मिनट तक चौकीमान और लुधियाना-फिरोजपुर स्पेशल (04635) 1 घंटे तक बद्दोवाल स्टेशन पर रुकी रही। पटरी की जांच और सुरक्षा अधिकारियों से हरी झंडी मिलने के बाद रास्ते में रुकी ट्रेनों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। हालांकि इस घटना के संबंध में गुरुवार सुबह तक मामला दर्ज हो चुका था लेकिन आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे।
पटरी पर पड़े थे 15 से 20 बड़े पत्थर
ट्रेन के गार्ड संदीप राणा ने आरपीएफ को बताया कि मुल्लांपुर और चौकीमान के बीच पंडोरी गांव के निकट किलोमीटर नंबर 24/1-3 (गेट नंबर ए-20/21) के पास पटरी पर 15 से 20 बड़े पत्थर पड़े थे। इससे पहले कि चालक दल कुछ समझ पाता, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ट्रेन पूरी रफ्तार में थी, इसलिए पत्थरों को चीरते निकल गई। हालांकि चालक दल व अंदर बैठे यात्रियों ने झटके महसूस किए लेकिन इससे इंजन और ट्रेन को क्षति नहीं पहुंची है।
ट्रेन में बैठा था आईबी कर्मी, पता चलते ही मची हलचल
जिस ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश हुई, उसमें आईबी का एक कर्मचारी भी बैठा था। ट्रेन रुकने का कारण पता चलते ही आइबी कर्मी ने अपने विभाग को अलर्ट कर दिया। इसके बाद पूरा खुफिया तंत्र हरकत में आ गया। आईबी कर्मी की मौजूदगी के बारे में पता चलते ही उसके साथ संपर्क साधा गया और मामले को दबाने की गुहार लगाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।