कोरोना की तीसरी संभावित लहर से पहले हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। विभाग में काफी अहम 9046 पद खाली हैं। इनमें डाक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट समेत विभाग के सबसे अहम कर्मचारियों व अधिकारियों के पद शामिल है। बाल रोग विशेषज्ञों की संख्या तो नाममात्र है। पिछले दो साल में कोरोना की दो खतरनाक लहरें आने के बावजूद सरकार स्वीकृत पदों को नहीं भर पाई है।
स्वास्थ्य विभाग में कुल 23,607 पद हैं। इनमें से 14,561 पद भरे हुए हैं। खाली 9046 पदों में से सबसे अधिक स्टाफ नर्स के 2260, डॉक्टर 980, एमपीएचडब्ल्यू के 552, फार्मासिस्ट के 366, लैब टैक्नीशियन के 711 और नर्सिंग सिस्टर के 228 पद काफी समय से खाली हैं। मरीजों के इलाज के लिए ये सभी कर्मचारी और अधिकारियों का अहम रोल होता है। विभाग में क्लेरिकल स्टाफ की भी कमी है।
पद स्वीकृत भरे हुए खाली
डॉक्टर 3596 2616 980
डीएमएस 590 381 209
एफवीओ 82 55 27
नर्सिंग सिस्टर 436 208 228
स्टाफ नर्स 4403 2143 2260
सी. डेंटल सर्जन 53 27 26
डेंटल सर्जन 703 593 110
डेंटल हाइजेनिस्ट 41 0 41
डेंटल एसिस्टेंट 283 108 175
पीएचएन 117 21 96
एमपीएचडब्ल्यू (एफ) 2732 2266 466
एपजीएचएस (एम) 632 546 86
फील्ड वर्कर 539 103 436
लैब टेक्नीशियन 214 176 38
सी. लैब टैक्नीशियन 13 1 12
एसएमआई 44 9 35
सैंपल लेने और दवा देने वालों की कमी
पद स्वीकृत भरे हुए खाली
चीफ फार्मासिस्ट 36 20 16
फार्मासिस्ट 1082 716 366
सी लैब टेक्नीशियन 46 13 33
लैब टेक्नीनिशियन 1057 346 711
आप्थेलमिक अस्सिटेंट 195 78 117
रेडियोग्राफर 322 90 232
एमपीएचएस (एफ) 551 250 310
एमपीएचडब्ल्यू (एम) 2702 1976 726
फिजियोथैरेपिस्ट 62 7 5
क्लेरिकल स्टाफ की भारी कमी
पद स्वीकृत भरे हुए खाली
ग्रुप डी 56 44 12
क्लर्क 82 60 22
कंप्यूटर क्लर्क 199 96 103
क्लर्क 703 601 102
असिस्टेंट 466 262 204
स्टेनो टाइपिस्ट 220 115 105
जू. स्केल स्टेनो 34 7 27
स्टोरकीप 125 36 89
एसए 92 66 26
खाली पदों को भरने के लिए प्रदेश सरकार से कई बार मांग की जा चुकी है। कोरोना काल में डॉक्टरों की भर्ती हुई है, लेकिन अब भी पद खाली हैं। इसलिए डॉक्टरों पर वर्क लोड अधिक रहता है। प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है, सरकार को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए। -डा. जसबीर परमार, एचसीएमएस, प्रधान
भरे जाएं खाली पद : विनिता
नर्सिंग स्टाफ हरियाणा एसोसिएशन की महासचिव विनिता और लैब टैक्नीशियन एसोसिएशन के प्रधान रमेश कुमार ने बताया कि विभाग में नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी पिछले कई सालों से बनी हुई है। इसको लेकर कई बार सरकार को ज्ञापन दिए जा चुके हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खाली पदों को भरा जाए, ताकि और बेहतर सेवा मरीजों को मिल सके।
जल्द होगी भर्ती : अनिल विज
विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लिखित में जवाब दिया है कि 980 डॉक्टरों के पदों को लेकर जल्द भर्ती की जाएगी। वहीं, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्स के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इन पदों को भी जल्द भरा जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने को सरकार की पूरी तैयारी है।
विस्तार
कोरोना की तीसरी संभावित लहर से पहले हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। विभाग में काफी अहम 9046 पद खाली हैं। इनमें डाक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट समेत विभाग के सबसे अहम कर्मचारियों व अधिकारियों के पद शामिल है। बाल रोग विशेषज्ञों की संख्या तो नाममात्र है। पिछले दो साल में कोरोना की दो खतरनाक लहरें आने के बावजूद सरकार स्वीकृत पदों को नहीं भर पाई है।
स्वास्थ्य विभाग में कुल 23,607 पद हैं। इनमें से 14,561 पद भरे हुए हैं। खाली 9046 पदों में से सबसे अधिक स्टाफ नर्स के 2260, डॉक्टर 980, एमपीएचडब्ल्यू के 552, फार्मासिस्ट के 366, लैब टैक्नीशियन के 711 और नर्सिंग सिस्टर के 228 पद काफी समय से खाली हैं। मरीजों के इलाज के लिए ये सभी कर्मचारी और अधिकारियों का अहम रोल होता है। विभाग में क्लेरिकल स्टाफ की भी कमी है।
पद स्वीकृत भरे हुए खाली
डॉक्टर 3596 2616 980
डीएमएस 590 381 209
एफवीओ 82 55 27
नर्सिंग सिस्टर 436 208 228
स्टाफ नर्स 4403 2143 2260
सी. डेंटल सर्जन 53 27 26
डेंटल सर्जन 703 593 110
डेंटल हाइजेनिस्ट 41 0 41
डेंटल एसिस्टेंट 283 108 175
पीएचएन 117 21 96
एमपीएचडब्ल्यू (एफ) 2732 2266 466
एपजीएचएस (एम) 632 546 86
फील्ड वर्कर 539 103 436
लैब टेक्नीशियन 214 176 38
सी. लैब टैक्नीशियन 13 1 12
एसएमआई 44 9 35
सैंपल लेने और दवा देने वालों की कमी
पद स्वीकृत भरे हुए खाली
चीफ फार्मासिस्ट 36 20 16
फार्मासिस्ट 1082 716 366
सी लैब टेक्नीशियन 46 13 33
लैब टेक्नीनिशियन 1057 346 711
आप्थेलमिक अस्सिटेंट 195 78 117
रेडियोग्राफर 322 90 232
एमपीएचएस (एफ) 551 250 310
एमपीएचडब्ल्यू (एम) 2702 1976 726
फिजियोथैरेपिस्ट 62 7 5
क्लेरिकल स्टाफ की भारी कमी
पद स्वीकृत भरे हुए खाली
ग्रुप डी 56 44 12
क्लर्क 82 60 22
कंप्यूटर क्लर्क 199 96 103
क्लर्क 703 601 102
असिस्टेंट 466 262 204
स्टेनो टाइपिस्ट 220 115 105
जू. स्केल स्टेनो 34 7 27
स्टोरकीप 125 36 89
एसए 92 66 26
खाली पदों को भरने के लिए प्रदेश सरकार से कई बार मांग की जा चुकी है। कोरोना काल में डॉक्टरों की भर्ती हुई है, लेकिन अब भी पद खाली हैं। इसलिए डॉक्टरों पर वर्क लोड अधिक रहता है। प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है, सरकार को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए।
-डा. जसबीर परमार, एचसीएमएस, प्रधान
भरे जाएं खाली पद : विनिता
नर्सिंग स्टाफ हरियाणा एसोसिएशन की महासचिव विनिता और लैब टैक्नीशियन एसोसिएशन के प्रधान रमेश कुमार ने बताया कि विभाग में नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी पिछले कई सालों से बनी हुई है। इसको लेकर कई बार सरकार को ज्ञापन दिए जा चुके हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खाली पदों को भरा जाए, ताकि और बेहतर सेवा मरीजों को मिल सके।
जल्द होगी भर्ती : अनिल विज
विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लिखित में जवाब दिया है कि 980 डॉक्टरों के पदों को लेकर जल्द भर्ती की जाएगी। वहीं, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्स के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इन पदों को भी जल्द भरा जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने को सरकार की पूरी तैयारी है।