{"_id":"618a87531ae06449fb1eaa09","slug":"23-dengue-cases-found-in-chandigarh-chandigarh-news-pkl4324431159","type":"story","status":"publish","title_hn":"कहर : चंडीगढ़ में डेंगू के 23 केस मिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कहर : चंडीगढ़ में डेंगू के 23 केस मिले
चंडीगढ़। शहर में मंगलवार को डेंगू के 23 नए केस आए हैं। यह केस सेक्टर 22, 35, 41, 56 के अलावा दड़वा, धनास, हल्लोमाजरा, मनीमाजरा, मौलीजागरां, पल्सौरा में मिले हैं। अब तक नवंबर माह में डेंगू के 218 केस मिल चुके हैं। जनवरी से अब तक 1107 केस सामने आए हैं, जिसमें दूसरे राज्यों के 386 मरीज शामिल हैं। उधर, नेशनल वेक्टर बॉर्न डिसीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत लापरवाही बरतने पर 474 लोगों का चालान किया जा चुका है। इनके यहां डेंगू का लारवा मिला था।
चंडीगढ़। शहर में मंगलवार को डेंगू के 23 नए केस आए हैं। यह केस सेक्टर 22, 35, 41, 56 के अलावा दड़वा, धनास, हल्लोमाजरा, मनीमाजरा, मौलीजागरां, पल्सौरा में मिले हैं। अब तक नवंबर माह में डेंगू के 218 केस मिल चुके हैं। जनवरी से अब तक 1107 केस सामने आए हैं, जिसमें दूसरे राज्यों के 386 मरीज शामिल हैं। उधर, नेशनल वेक्टर बॉर्न डिसीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत लापरवाही बरतने पर 474 लोगों का चालान किया जा चुका है। इनके यहां डेंगू का लारवा मिला था।