रोहतक और नोएडा के ध्यानार्थ
कैदियों के बनाए फर्नीचर, पेंटिग्स को मंत्री ने सराहा
राज्यपाल बोले, रिहा होने के बाद कैदियों के रोजगार में होंगी सहायक
विशेषज्ञों ने जेलों में सुधार पर आयोजित सेमिनार में सांझा किए अपने विचार
अमर उजाला ब्यूरो
पंचकूला।
हरियाणा कारागार और सुधारात्मक प्रशासन संस्थान(आईसीए) के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस पर मोगीनंद स्थित पुलिस ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट में वक्त के साथ जेलों में सुधार की जरूरत’ विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्घाटन हरियाणा के जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने किया। जबकि समापन पर प्रदेश के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए।
उद्घाटन के बाद जेल मंत्री ने हरियाणा की जेलों में कैदियों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए जेल महानिदेशक डॉ. केपी सिंह के प्रयासों की तारीफ की। इस मौके पर जेलों में बंद कैदियों की ओर से तैयार फर्नीचर, पेंटिग्स सहित अन्य उत्पादों की प्रशंसा करते हुए मंत्री ने जेल प्रशासन को निजी कोष से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।
समापन के मौके पर हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने आईसीए और हरियाणा कारावास विभाग के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने नेल्सन मंडेला के संघर्षपूर्ण जीवन और उनके सिद्धांतों का जिक्र करते हुए सर्वोत्तम जेल सुधार को अपनाने पर बल दिया। कैदियों की ओर से तैयार उत्पादों को देखकर राज्यपाल ने कहा कि इसके जरिये उनकी छुपी प्रतिभा उजागर होने सहित रिहा होने के बाद जीविकोपार्जन में सहायक होंगी। इस मौके पर विजिलेंस महानिदेशक परमिंदर राय, मुख्य सूचना अधिकारी यशपाल सिंघल, डीजीपी बीएस संधू, एडीजीपी जेल हरीश कुमार रंगा सहित अन्य प्रदेशों के भी आला अधिकारियों और विशेषज्ञों ने विचार साझा किए।