लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Orgy of drunk in flight coming to Patna: Misbehavior with Indigo air hostess, assault with captain

Indigo: पटना आ रही फ्लाइट में नशेड़ियों का हंगामा, कैप्टन से भी मारपीट, एयर होस्टेस से भी बदसलूकी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: कुमार जितेंद्र ज्योति Updated Mon, 09 Jan 2023 12:26 PM IST
सार

इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 में दिल्ली से पटना आ रहे तीन युवकों ने जमकर बवाल काटा। पहले यात्रियों से उलझे। बीच-बचाव के लिए एयरहोस्टेस गईं तो उनसे भी बदसलूकी की। मामला जब नहीं संभला तो कैप्टन ने दखल दिया। इसके बाद नशेड़ियों ने उनके साथ भी मारपीट की। 

Orgy of drunk in flight coming to Patna: Misbehavior with Indigo air hostess, assault with captain
एयरपोर्ट थाने से मेडिकल जांच के लिए ले जाए गए आरोपी। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

फ्लाइट में यात्रियों के तांडव की कड़ी में इस बार नई खबर पटना से। इंडिगो की फ्लाइट में दिल्ली से पटना आ रहे तीन युवकों ने जमकर बवाल काटा। पहले यात्रियों से उलझे। बीचबचाव के लिए एयरहोस्टेस गईं तो उनसे भी बदसलूकी की। मामला संभलता नहीं देख कैप्टन ने दखल दी तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 में यह घटना हुई। रोहित कुमार, नीतीश कुमार और पिंटू कुमार यह गुंडई करते समय खुद को एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का खास आदमी बता रहे थे। 

Orgy of drunk in flight coming to Patna: Misbehavior with Indigo air hostess, assault with captain
पटना के एयरपोर्ट थाने की हाजत में दोनों आरोपी बंद हैं। - फोटो : अमर उजाला
सीआईएसएफ तक नहीं पहुुंची जानकारी, एक फरार
खुद को नेता और एक एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष से जुड़ा बता रहे रोहित कुमार और नीतीश कुमार को पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने पकड़ कर एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया, जबकि पिंटू कुमार अफरातफरी की स्थिति बनाकर फरार हो गया है। एयरपोर्ट के सीआईएसएफ कमांडेंट ए. के. झा ने बताया कि रविवार की रात फ्लाइट में हंगामा करने वाले यात्रियों की जानकारी जबतक आई, तब तक यात्री निकलने लगे थे। विमानन कंपनी की ओर से ग्राउंड स्टाफ को मार्क कर बताया गया होता कि यह तीन यात्री हैं तो पिंटू कुमार नहीं भाग पाता। हम हर यात्री को रोक नहीं सकते थे, इससे अफरातफरी हो सकती थी। विमानन कंपनियों ने जिन्हें मार्क कराया, उन दो को हिरासत में लेकर बिहार पुलिस को सौंप दिया गया।

पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में पीकर आना भी अपराध
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद से दूसरे राज्यों के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर बिहार जा रहे यात्रियों को इस बात के लिए सावधान किया जाता है कि नशे में बिहार जाने पर जेल हो सकती है। विमान में यात्रा कर रहे तीनों यात्री हाजीपुर के बताए गए और खुद को राजनेता का करीबी बताने का मतलब है कि वह बिहार के नियमों से पूरी तरह वाकिफ होंगे। इसके बावजूद तीनों शराब पीकर न केवल पटना की फ्लाइट पर आए, बल्कि खुद को राजनेता का करीबी बताते हुए नशे में छेड़खानी, बदसलूकी और मारपीट करने लगे।
 

Orgy of drunk in flight coming to Patna: Misbehavior with Indigo air hostess, assault with captain
थानाध्यक्ष ने दोनों आरोपियों के शराब पीने की पुष्टि की। - फोटो : अमर उजाला
हंगामे के 14 घंटे बाद सिर्फ शराब पीने का मामला दर्ज
विमान में शराब पीकर हंगामा की खबर रात करीब 9 बजे पहली बार सामने आई। उसके बाद सुबह तक मीडिया एयरपोर्ट थाने पर जमी रही। इसके बावजूद लगभग 11 बजे सुबह केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हुई। इंडिगो अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर जानकारी दी कि तीन यात्री थे, जिनमें दो फ्लाइट में शराब पी रहे थे। मना किया गया तो माफी मांगकर शराब पीना बंद कर दिया। दोनों के बारे में सीआईएसएफ को जानकारी दी गई और पुलिस में केस के लिए लिखकर दिया गया। हवाई अड्डा थानाध्यक्ष ने भी सिर्फ दोनों के शराब पीने का मामला दर्ज होने की जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed