लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar : Petrol pump owner and his friend abused, assaulted and strangled two judges in Sasaram

Bihar : पेट्रोल पंप मालिक और उसके साथी ने व्यवहार न्यायालय के दो जजों को गालियां दीं, पीटा, एक का गला दबाया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सासाराम Published by: कुमार जितेंद्र ज्योति Updated Wed, 15 Mar 2023 08:25 PM IST
सार

Judges Assaulted in Bihar : सासाराम व्यवहार न्यायालय के दो जजों पर जानलेवा हमला किया गया। इनकी कार में टक्कर मारने के आरोपी ने टोके जाने पर मनमानी दिखाई। गालियां दीं, मारपीट की और गला दबाकर मारने का प्रयास भी किया। 

Bihar : Petrol pump owner and his friend abused, assaulted and strangled two judges in Sasaram
न्याय करने वाले भी सुरक्षित नहीं। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बिहार में न्यायाधीशों के साथ मारपीट का एक मामला सामने आया है। इस बार जज की कार में टक्कर मारने के आरोपी ने टोके जाने पर मनमानी दिखाई। गालियां दीं, मारपीट की और गला दबाकर मारने का प्रयास भी किया। सासाराम व्यवहार न्यायालय के दो जजों पर जानलेवा हमले का केस पुलिस ने दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दो में एक पेट्रोल पंप का मालिक है। घटना सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेदा गांव के पेट्रोल पंप के पास हुई।



चाबी खींच मारपीट करने लगे दोनों आरोपी
सासाराम में जज राम चंद्र प्रसाद एवं देवेश कुमार की ओर से नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। राम चंद्र प्रसाद, पंचम अवर न्यायाधीश-सह-अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हैं। जज देवेश कुमार चतुर्थ अवर न्यायाधीश-सह-अपर मुख्य दंडाधिकारी हैं। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मंगलवार रात लगभग 7.20 में वह अपने वाहन से पेट्रोल लेने जा रहे थे। बेदा पेट्रोल पंप के पास गाड़ी रोक कुछ सामान लेने लगे। इसी दौरान एक बाइक ने गाड़ी में टक्कर मार दी। उसपर सवार दो लोगों को जब इसपर टोका गया तो उत्तेजित हो गए और गाड़ी की चाबी खींच ली। इसके बाद दोनों गालीगलौज करने लगे। एक मारपीट करने लगा। विरोध करने पर एक ने हाथ पकड़ लिया और दूसरा जानलेवा तरीके से गला दबाने लगा। 


दोनों आरोपियों ने गांव के पास ही की मनमानी
जजों ने नगर थाना को सूचना दी तो उस थाने के साथ मुफस्सिल पुलिस भी पहुंची। दोनों हमलावरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पेट्रोल पंप के मालिक रामाकांत सिंह (55) और शांतनु (38) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों बेदा ग्राम के ही रहने वाले हैं। रोहतास बार संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार ने घटना पर चिंता जताते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed