बिहार पंचायत चुनाव के अंतिम चरण की 17,286 सीटों के लिए कुल 62.81 फीसदी वोट पड़े। पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों की 568 पंचायतों में 8067 बूथों पर मतदाताओं ने जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच व पंच के 63,718 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर दिया। मंगलवार को मतगणना में कई चौंकाने वाले नतीजे आए हैं।
अब तक के आंकड़े बताते हैं कि मुखिया पद पर लगभग 80 फीसदी नए चेहरे जीतकर आए हैं। सिर्फ 20 फीसदी मुखिया अपनी सीट बचा पाए। अंतिम चरण यानी 11 वें चरण की मतगणना मंगलवार देर रात तक जारी रही और अंतिम नतीजे आने हैं। प्रदेश के जिलों से 6,307 पंचायतों के नतीजे मिले हैं। इनमें 5,016 नए मुखिया चुनकर आए, जबकि 1,266 पुराने चेहरे बचे। यानी इनमें 79.53 प्रतिशत नए चेहरे हैं, जबकि 20.07 प्रतिशत पुराने हैं।
मधुबनी की 388 पंचायतों के नतीजों में सिर्फ 84 सीटों पर पुराने मुखिया जीत पाए। 304 सीटों पर उलटफेर हुआ है। मुजफ्फरपुर की 350 पंचायतों के नतीजों से पता चलता है कि वहां सिर्फ 60 पुराने मुखिया जीत हासिल कर पाए। 290 पंचायतों की जनता ने नए चेहरों को मौका दिया।
कटिहार के मतदाताओं ने पुराने चेहरों पर थोड़ा अधिक भरोसा किया। वहां की 233 पंचायतों के नतीजे मिले, जिनमें 89 वैसे चेहरे जीत हासिल करने में सफल रहे, जिन्होंने पिछली बार भी जीत हासिल की थी। जहानाबाद की 88 पंचायतों में से सिर्फ 10 पंचायतों में पिछली बार निर्वाचित रहे मुखिया अपनी सीट बचा पाए।
कौन जीता-कौन हारा
- चुनाव में कई मौजूदा प्रत्याशी हार गए हैं। मतगणना के दौरान केंद्रों के बाहर उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़।
- मनेर की 14 पंचायत के मुखिया पद के घोषित परिणाम में 13 नए चेहरों ने जीत हासिल की है। अधिकतर मुखिया की वापसी नहीं हुई। हालांकि सुअरमरवा पंचायत की निवर्तमान मुखिया उमाशंकर सिंह के जेल में रहने के कारण उनकी पत्नी रीना देवी ने जीत दर्ज की है।
- मोहिउद्दीननगर : कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत से संजू कुमारी राय, कल्याणपुर बस्ती पूरब पंचायत से विनय कुमार, मदुदाबाद पंचायत से अनिता देवी, करीमनगर पंचायत से रेखा देवी, हरैल पंचायत से हैप्पी नीतू सिंह, कुरसाहा पंचायत से विपिन शर्मा ने जीता मुखिया का चुनाव।
- मोहनपुर प्रखंड : बघरा पंचायत से रनवीर राय, डुमरी उत्तर पंचायत से तारा देवी बनी मुखिया।
- भोजपुर: जिले के शाहपुर प्रखंड की डेरा पंचायत से 76 वर्षीय जयराम साह 211 वोट से जीते हैं। वहीं निवर्तमान मुखिया पारस साह तीसरे स्थान पर रहे।
विस्तार
बिहार पंचायत चुनाव के अंतिम चरण की 17,286 सीटों के लिए कुल 62.81 फीसदी वोट पड़े। पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों की 568 पंचायतों में 8067 बूथों पर मतदाताओं ने जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच व पंच के 63,718 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर दिया। मंगलवार को मतगणना में कई चौंकाने वाले नतीजे आए हैं।
अब तक के आंकड़े बताते हैं कि मुखिया पद पर लगभग 80 फीसदी नए चेहरे जीतकर आए हैं। सिर्फ 20 फीसदी मुखिया अपनी सीट बचा पाए। अंतिम चरण यानी 11 वें चरण की मतगणना मंगलवार देर रात तक जारी रही और अंतिम नतीजे आने हैं। प्रदेश के जिलों से 6,307 पंचायतों के नतीजे मिले हैं। इनमें 5,016 नए मुखिया चुनकर आए, जबकि 1,266 पुराने चेहरे बचे। यानी इनमें 79.53 प्रतिशत नए चेहरे हैं, जबकि 20.07 प्रतिशत पुराने हैं।
मधुबनी की 388 पंचायतों के नतीजों में सिर्फ 84 सीटों पर पुराने मुखिया जीत पाए। 304 सीटों पर उलटफेर हुआ है। मुजफ्फरपुर की 350 पंचायतों के नतीजों से पता चलता है कि वहां सिर्फ 60 पुराने मुखिया जीत हासिल कर पाए। 290 पंचायतों की जनता ने नए चेहरों को मौका दिया।
कटिहार के मतदाताओं ने पुराने चेहरों पर थोड़ा अधिक भरोसा किया। वहां की 233 पंचायतों के नतीजे मिले, जिनमें 89 वैसे चेहरे जीत हासिल करने में सफल रहे, जिन्होंने पिछली बार भी जीत हासिल की थी। जहानाबाद की 88 पंचायतों में से सिर्फ 10 पंचायतों में पिछली बार निर्वाचित रहे मुखिया अपनी सीट बचा पाए।
कौन जीता-कौन हारा
- चुनाव में कई मौजूदा प्रत्याशी हार गए हैं। मतगणना के दौरान केंद्रों के बाहर उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़।
- मनेर की 14 पंचायत के मुखिया पद के घोषित परिणाम में 13 नए चेहरों ने जीत हासिल की है। अधिकतर मुखिया की वापसी नहीं हुई। हालांकि सुअरमरवा पंचायत की निवर्तमान मुखिया उमाशंकर सिंह के जेल में रहने के कारण उनकी पत्नी रीना देवी ने जीत दर्ज की है।
- मोहिउद्दीननगर : कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत से संजू कुमारी राय, कल्याणपुर बस्ती पूरब पंचायत से विनय कुमार, मदुदाबाद पंचायत से अनिता देवी, करीमनगर पंचायत से रेखा देवी, हरैल पंचायत से हैप्पी नीतू सिंह, कुरसाहा पंचायत से विपिन शर्मा ने जीता मुखिया का चुनाव।
- मोहनपुर प्रखंड : बघरा पंचायत से रनवीर राय, डुमरी उत्तर पंचायत से तारा देवी बनी मुखिया।
- भोजपुर: जिले के शाहपुर प्रखंड की डेरा पंचायत से 76 वर्षीय जयराम साह 211 वोट से जीते हैं। वहीं निवर्तमान मुखिया पारस साह तीसरे स्थान पर रहे।