इटालियन सुपरकार मेकर लैम्बॉर्गिनी ने अपनी नई स्पोर्ट्स कार हुराकान स्टेराटो के डिजाइन को पेश कर दिया है। इस कार को आधिकारिक तौर पर 30 नवंबर को अमेरिका के मियामी में आर्ट बेसल में पेश किया जाना है।
कैसा है लुक
कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर के मुताबिक हुराकान के बेस मॉडल को अपडेट कर स्टेराटो को लाया गया है। इसमें फ्रंट बंपर को नया लुक दिया गया है। इसके बोनट पर एलईडी लाइट बार, मोटी क्लैडिंग, रग्ड फेंडर्स फ्लेयर्स के साथ ही थ्री-डी प्रिंट से इसे नया लुक मिला है। कार में पूरी तरह से ब्लैक व्हील्स और रियर बंपर से यह काफी बेहतरीन सुपरकार लग रही है। इसके अलावा यह सामान्य हुराकान के मुकाबले ज्यादा ऊंची होगी।
यह भी पढ़ें - EV Battery: इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर की बैटरी खराब होने से पहले देती है यह संकेत, जानें कितना आता है खर्च
कैसा होगा इंजन
कंपनी की ओर से इस सुपरकार में कितना दमदार इंजन दिया जाएगा, इसकी जानकारी को 30 नवंबर को ही मिलेगी। लेकिन संभावना है कि इसमें 5.2 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड वी10 इंजन दिया जा सकता है। इस इंजन से कार को 640 हॉर्स पावर की ताकत मिलेगी। इसके अलावा हुराकान ईवो में भी यही इंजन दिया जाता है।
यह भी पढ़ें - Credit Score: क्या होता है क्रेडिट स्कोर, कार खरीदने में क्यों होता है जरूरी, समझें पूरा गणित
ड्राइविंग के लिए बनाई है नई हुराकान स्टेराटो
कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि नई हुराकान स्टेराटो को चलाने में काफी ज्यादा मजा आएगा। कंपनी की वेबसाइट पर कहा गया है कि लैम्बॉर्गिनी नई हुराकान स्टेराटो पेश करने वाली है। यह पहली सुपर स्पोर्ट्स कार होगी जो ढीली या गंदगी वाली सतहों पर डामर से दूर भी अधिकतम ड्राइविंग आनंद के लिए डिज़ाइन की गई है। यह कार स्पोर्टीनेस की अवधारणा को फिर से परिभाषित करती है।
यह भी पढ़ें - Traffic Fine In India: भारत में इन पांच कारणों पर पुलिस नहीं काट सकती किसी का भी चालान, आप भी जानें
होगी आखिरी इंटरनल कंबशन इंजन वाली कार
रिपोर्ट्स के मुताबिक लैम्बॉर्गिनी की यह कार आखिरी कार होगी जो इंटरनल कंबशन इंजन के साथ आएगी। कंपनी की ओर से कई बेहतरीन कारों की पेशकश की जाती है। जिनमें हुराकान, एवेंटाडोर और एसयूवी उरूस शामिल हैं। भविष्य में कंपनी की ओर से पारपंरिक ईंधन की जगह इलेक्ट्रिक कार लाने पर काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - Green Hydrogen: एशिया में वाहनों से बढ़ते प्रदूषण पर लगेगी लगाम, भारत सरकार कर रही बड़ी तैयारी