Hindi News
›
Astrology
›
Shukra Rashi Parivartan 2023 venus planet transit in pisces these zodiac sign will be lucky
{"_id":"63a1538429319e1ec94116f7","slug":"shukra-rashi-parivartan-2023-venus-planet-transit-in-pisces-these-zodiac-sign-will-be-lucky","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shukra Gochar 2023: 15 फरवरी को शुक्र देव करेंगे राशि परिवर्तन, इन 3 राशियों की चमक सकती है किस्मत","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
Shukra Gochar 2023: 15 फरवरी को शुक्र देव करेंगे राशि परिवर्तन, इन 3 राशियों की चमक सकती है किस्मत
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आशिकी पटेल
Updated Wed, 01 Feb 2023 02:17 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Shukra Transit In Pisces 2023: सुख, वैभव और ऐश्वर्य के दाता शुक्र 05 फरवरी 2023 को मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं। शुक्र के इस गोचर का असर सभी राशियों के जीवन पर होगा। इस दौरान कुछ राशियां काफी भाग्यशाली होंगी।
साल 2023 में शुक्र देव करेंगे राशि परिवर्तन, इन 3 राशियों की चमक सकती है किस्मत
- फोटो : अमर उजाला
Shukra Transit In Pisces 2023: साल 2023 में कई ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। इन्हीं में से एक शुक्र देव भी हैं। सुख, वैभव और ऐश्वर्य के दाता शुक्र 15 फरवरी 2023 को मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं। शुक्र के इस गोचर का असर सभी राशियों के जीवन पर होगा। इस दौरान कुछ राशियां काफी भाग्यशाली होंगी। वहीं कुछ राशियों के जीवन में अप्रत्याशित परिवर्तन होंगे। ज्योतिष के अनुसार, नए साल में शुक्र के मीन राशि में जाते ही कुछ राशि के जातकों की किस्मत पलट सकती है। उन्हें करियर, आर्थिक और स्वास्थ्य समेत कई मामलों में बड़ा लाभ होगा। ऐसे में चलिए जानते हैं कि वो चार भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं...
कन्या राशि
15 फरवरी 2023 को शुक्र ग्रह कन्या राशि के सप्तम भाव में गोचर करने जा रहे हैं, जिसे वैवाहिक जीवन और पार्टनरशिप का भाव माना जाता है। इसलिए इस समय आपको जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। साथ ही जो लोग अविवाहित हैं, उनको विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। कुल मिलाकर शुक्र का राशि परिवर्तन कन्या राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होने वाला है।
तुला राशि
ज्योतिष के अनुसार शुक्र का गोचर तुला राशि से छठे स्थान में होने जा रहा है, जिसे रोग, शत्रु का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय आपको शत्रुओं पर विजय मिल सकती है। वहीं कोर्ट, कचहरी जैसे मामलों में आपको सफलता मिल सकती है। इस समय आपके करियर में प्रगति होगी और आपको कारोबार में भी लाभ हो सकता है।
मिथुन राशि
मिथुन की राशि से दशम स्थान में शुक्र देव प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसे नौकरी और कार्यक्षेत्र का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय बेरोजगार लोगों को नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। वहीं नौकरी में कार्यरत लोगों का प्रमोशन हो सकता है। इसके अलावा जो कारोबारी हैं, वो लोग अपने व्यापार का विस्तार कर सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।