धनु राशिफल 2023 (Sagittarius Horoscope Predictions 2023)
धनु राशि के जातकों के लिए इस वर्ष की शुरुआत में ही शनि देव तीसरे भाव में गोचर कर शुभ फल प्रदान करने वाले है। इस राशि के जातक पिछले साढ़े साल से चल रही शनि की साढ़े साती से अब मुक्त हो जाएंगे। शनि देव की कृपा से आपका साहस बढ़ा हुआ रहेगा वहीं आपको भाग्य का भी भरपूर साथ मिलने वाला है। राशि स्वामी गुरु मीन राशि में गोचर करेंगे और आपको राजयोग का पूरा लाभ मिलेगा। घर में मांगलिक कार्य का आयोजन और भवन प्राप्ति भी संभव है। 22 अप्रैल के बाद गुरु पंचम भाव में प्रवेश कर राहु के साथ युति करेंगे जिससे की गुरु चांडाल दोष का निर्माण होगा। इस समय आपको प्रेम संबंध में थोड़ी सावधानी बनाकर चलना होगा। धन से जुड़े मामलों में कठिनाई आ सकती है। साल के उत्तरार्ध में 30 अक्टूबर को राहु केतु अपनी राशि बदलने वाले है। राहु का संचरण मीन राशि में वही केतु का संचरण अब कन्या राशि में होगा। राहु आपके चौथे भाव में विराजमान होर थोड़ी मानसिक चिंता बढ़ाने वाला होगा वही केतु की वजह से कार्य स्थल पर कठिनाई होगी हालांकि राजनीति से जुड़े जातक इस समय प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे। बाकी और ग्रहों के गोचर भी समय समय पर आपके जीवन में बदलाव लाएगा जिसका विवरण नीचे प्रस्तुत है।
जनवरी- फरवरी
जनवरी माह में लग्न पर विराजमान बुध पर राहु की दृष्टि से आपको मित्रों से धोखा प्राप्त हो सकता है। इस समय आपको अपने मित्रों की हर बात पर यकीन नहीं करना है। गुरु के सहयोग से आपको अपनी मां का सहयोग मिलने वाला है। इस समय आपको उच्च पद की प्राप्ति भी सम्भव है। साल के शुरुआत में मंगल का गोचर विदेश से लाभ करवाने वाला होगा। शनि 17 जनवरी को कुम्भ में प्रवेश करेंगे और आपको साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी। इस समय गुरु की दृष्टि अष्टम भाव पर होने के कारण आपको मंत्रों में रूचि होगी और आप साधना में अधिक समय बिताने वाले है।
फरवरी माह में शनि की कृपा से आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। तीसरे भाव में शनि बेहद शुभ फल देने वाले कहे गए है इसलिए इस समय आपको अपने भाइयों का भी सहयोग प्राप्त होगा। काम के सिलसिले में की गई यात्रा बेहद शुभ फल देने वाली होगी। इस समय पंचम भाव में विराजमान राहु पर शनि की नीच की दृष्टि के कारण आपको किसी भी नए निवेश से बचने की सलाह दी जाती है। इस माह आप शेयर मार्केट में सोच समझकर पैसा खर्च करे तो ही बेहतर है। माह मध्य में सूर्य शनि की युति से सरकारी कामों में सफलता मिलती हुई दिखाई देगी।
मार्च-अप्रैल
मार्च माह में पंचम में राहु शुक्र और सप्तम में मंगल का गोचर आपकी कामेच्छा को तीव्र करेगा। मंगल पर केतु की दृष्टि पत्नी से विवाद या अलगाव का कारण भी बन सकती है। इस माह पत्नी से किसी भी प्रकार का व्यर्थ विवाद नहीं करना है। युवा जातक काम इच्छा की तीव्रता में किसी के साथ कोई जबरदस्ती नहीं करें तो ही अच्छा होगा। केंद्र में सूर्य और गुरु के बलवान राजयोग से इस माह आप कोई सम्पत्ति खरीद सकते हैं। सरकारी नौकरी की राह देख रहे जातकों को इस माह अच्छी खबर मिल सकती है। इस माह परिवार में आपका सम्मान होगा और आपकी मां आपसे बेहद खुश रहेगी।
अप्रैल माह में बृहस्पति 22 अप्रैल को आपके पंचम भाव में संचरण करेंगे और राहु के साथ गुरु चांडाल दोष का निर्माण होगा वही माह मध्य में सूर्य भी उच्च के होकर युति करेंगे जिससे ग्रहण दोष का निर्माण होगा। पंचम भाव का यह ग्रहण दोष आपको अशुभ परिणाम देने वाला रहेगा। इस समय आपके प्रेम संबंधों में खटास आने के योग है वही पिता के स्वास्थ्य को भी कष्ट हो सकता है। इस माह आपको धन से जुड़े मामलों में थोड़ी कठिनाई आ सकती है। आप अपनी ही बात को लोगों को समझा नहीं पाएंगे और आप गलत साबित होंगे। इस समय आपको संतान पक्ष से भी कठिनाई संभव है। परिवार के किसी सदस्य की बीमारी में धन खर्च होगा।
मई-जून
मई माह में सप्तम भाव में विराजमान शुक्र वैवाहिक जीवन के लिए सुखमय रहने वाला है। इस समय आप अपनी पत्नी के साथ क़्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। स्त्री जातकों के लिए गर्भ धारण करने का उचित समय है। इस माह पंचमेश मंगल अष्टम भाव में अपनी नीच राशि में प्रवेश करेंगे। यह समय हृदय रोगियों के लिए थोड़ा कठिन रहने वाला है। आपको इस समय अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना होगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को इस माह अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। किसी स्त्री के साथ अगर आप कोई काम शुरू करने की सोच रहे है तो अच्छा समय है।
जून माह में अष्टम में मंगल शुक्र की युति आपको किसी स्त्री की ओर आकर्षित करने वाली होगी। इस समय आपको अपने प्रेमी पर शक करने से बचना होगा। सप्तम में विराजमान सूर्य पर केतु का प्रभाव पिता की सेहत को नासाज कर सकता है। इस समय संतान की संगति पर भी आपको ध्यान रखना होगा। इस माह आपको नौकरी बदलने का प्रस्ताव आ सकता है। जो विद्यार्थी अपने शोध कार्यों के लिए विदेश जाना चाह रहे है उनके लिए उचित समय है। इस माह कारोबारी जातकों को नए काम के अवसर प्राप्त होंगे वही यात्राओ से भी लाभ की गुंजाईश दिखाई पड़ रही है।
जुलाई-अगस्त
जुलाई माह में आपको अपने करियर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इस माह आपको अपने मित्रों से कोई बड़ी मदद मिल सकती है। ननिहाल पक्ष से आपको कोई बड़ा गिफ्ट मिल सकता है। माध मध्य में शुभ ग्रह की युति आपको सफलता प्रदान करने का काम करेगी। इस माह आपको टीम को लीड करने का मौक़ा मिलने वाला है जिसमें आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी हालांकि अष्टम में शुक्र के गोचर के कारण पत्नी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा वही ससुराल पक्ष से किसी भी प्रकार के आर्थिक लेन देन से भी आपको बचना होगा।
अगस्त माह में भाग्य भाव में सूर्य बुध की युति पर गुरु का प्रभाव आपको राहत देने वाला होगा। इस समय जीवन में किसी गुरु का आगमन आपको संसार के सही मायने समझा सकता है। आप किसी धधार्मिक यात्रा पर जाकर स्वयं को सहज महसूस करेंगे। यह समय मीडिया, तकनीक और जनसंचार से जुड़े जातकों के लिए भी अच्छा रहने वाला है। इस माह रियल एस्टेट से जुड़े जातकों को बढ़िया मुनाफा होने के योग दिखाई पड़ रहे है। इस माह आप अपने बच्चे की शादी को लेकर थोड़ा चिंतित भी हो सकते है। माह मध्य में सूर्य शनि समसप्तक योग पिता की सेहत को लेकर थोड़ी चिंता दे सकता है।