देश में केरल,चेन्नई जैसे कुछ इलाकों में बीएसएनएल ने 4G सर्विसेज शुरू कर दी है और खबर यह है कि अगले साल सितंबर तक पूरे देश में बीएसएनल का 4G लॉन्च हो जाएगा। हाल ही में रिलायंस, जिओ, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया प्रीपेड प्लांस को महंगा किया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने काफी गुस्सा निकाला। कई लोगों ने बीएसएनएल को टैग कर 4g सर्विस की मांग भी की। जिसके बाद बीएसएनएल ने कई इलाकों में 4 जी की सेवाएं सत्य शुरू की है।
सबसे पहले बीएसएनल के 4G प्लान की लिस्ट जारी की है जिसमें बीएसएनल 4G का सबसे सस्ता प्लान 16 रुपए का होगा जो 2GB डाटा देगा। इसकी वैधता 1 दिन की होगी। दूसरा प्लान 56 का होगा जिसमें 10 जीबी डाटा मिलेगा और इसकी वैधता 10 दिन की होगी। तीसरा प्लान 97 का होगा जिसकी वैधता 18 दिन होगी और इस प्लान में दो जीबी डाटा मिलेगा।
बीएसएनल के सभी प्लान की जानकारी एक तरह से बाजार में दिख रही है और देखा जाए तो दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में यह बेहद सस्ते हैं। देखना यह है आने वाले सितंबर देशभर में 4 जी सेवाएं देने का दावा जो बीएसएनल कर रही है क्या वो संभव हो पाएगा।
3 December 2021
2 November 2021
30 September 2021
15 September 2021