कभी जिसके नाम से 50-50 कोस दूर लोग चैन से सो भी नहीं पाते थे, उसी शख्स के साथ अब लोग सेल्फी खिंचवाना चाहते हैं> ये वो नाम है जो कभी बीहड़ का बादशाह माना जाता था और जिसको पकड़ना पुलिस के लिए मुश्किल ही नहीं हमेशा नामुमकिन रहा। पांच राज्यों की पुलिस के लिए पहले बना रहा ये बागी अब सेलेब्रिटी बन चुका है, आइए आपको मिलवाते हैं इस पूर्व दस्यु सम्राट से।
Next Article