शुक्रवार को सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। कावंड़िये बारिश मे भीगते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ रहे है। हाईवे केसरिया रंग मे डूबा है। हाईवे से दौराला मोदीपुरम से अब तक लगभग आठ लाख से अधिक कावंड़िये गुजर चुके है। हाईवे पर बोल बम ओर भजनो से पूरा वातावरण भक्तिमय हो रहा है ।
Next Article