इलाहाबाद। अमरूदों के लिये मशहूर इलाहाबाद को अब खास और बेहतरीन किस्म के आमों के लिये भी जाना जायेगा। शनिवार से यहां फलों के राजा आम का एक अनूठा फेस्टिवल शुरू हो गया है। इस फेस्टिवल में इलाहाबाद में ही तैयार किये गये 45 से ज्यादा किस्म के आमों को प्रदर्शित किया गया है।