शराब के ठेकों के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन जारी है। जहां बागपत के बड़ौत में महिलाओं ने हाईवे से हटाकर छपरौली रोड पर खोले गए ठेकों के विरोध में जमकर नारेबारी की और शराब विक्रेताओं को भी जमकर पीटा। महिलाओं का कहना है कि छपरौली रोड में ठेकों के आने से बेटियों का स्कूल और कॉलेज जाना दुश्वार हो जाएगा।