लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद 17वें दिन कैबिनेट की पहली बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी है। कैबिनेट की इस मीटिंग में किसानों का 1 लाख तक का फसली कर्ज माफ कर दिया गया। किसानों का कुल 30,729 करोड़ रूपए का कर्ज माफ किया गया जिसमें से 5,630 करोड़ रूपए का NPA कर्ज पूरी तरह से माफ कर दिया गया। इसके अलावा गेहूं खरीद, आलू किसानों और युवाओं के लिए नौकरी के अवसर पैदा करने के लिए नई उद्योग नीति बनाने पर भी सहमति बनी।