औरैया के बेरी कपाड़िया गांव में अवैध खनन से बने तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। डूबने वाले दोनों बच्चों की उम्र छह और आठ साल बताई जा रही है। 14 साल पहले 2003 में भी इसी तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई थी। गांववालों ने बताया कि ये तालाब अवैध खनन की वजह से बना जिसे भरने की मांग अब वो प्रशासन से कर रहे हैं।