प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम मंझे हुए राजनेताओं की सूची में शुमार है तो इसकी वजह भी है। राजनीति में कैसे विपक्ष और कैसे अपनी पार्टी और सरकार के बीच बैलेंस बनाकर रखना है ये वो बखूवी जानते हैं, तभी तो वो समय समय पर अपने मंत्रियों की क्लास लेते रहते हैं और उन्हें चेताते रहते हैं। यही वजह है कि कैबिनेट विस्तार में योगी के धुर विरोधी शिव प्रताप शुक्ला को शामिल करके मोदी ने कहीं न कहीं योगी को एक बड़ा झटका दिया है।