कर्नाटक में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं। बीजेपी और कांग्रेस के बड़े बड़े दिग्गज कर्नाटक में अपनी पार्टी की नैय्या पार लगाने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं। गौर करने वाली बात ये है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सूबे में चुनाव की घोषणा के बाद अब तक पार्टी के प्रचार के लिए कर्नाटक नहीं गए हैं। कहीं इसके पीछे गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में मिली करारी हार तो नहीं।