सतलुज-यमुना लिंक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पंजाब की राजनीति में भूचाल आ गया। कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह के साथ ही कई और विधायकों ने अपने इस्तीफे सौंप दिए। वहीं हरियाणा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए इसका स्वागत किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि पंजाब में चुनाव का माहौल है, ऐसे में वहां के राजनेता इस मुद्दे पर राजनीति न करें और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें।