नोटबंदी से व्यापार सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ है ख़ासतौर से देह व्यापार को नोटबंदी ने हिलाकर रख दिया है। सरकार की तरफ से बंद कर दिए 500 और 1000 रुपए की नोटबंदी के कारण बीते एक सप्ताह के दौरान पुरानी दिल्ली के रेड लाइट एरिया जीबी रोड में आने वाले ग्राहकों की संख्या बुरी तरह घटी है। जिससे सेक्स वर्कर्स की रोजाना की जिंदगी मुश्किलों से घिर गई है। इन सेक्स वर्करों का कहना है कि बीते एक हफ्ते के दरमियान उनका धंधा मंदा पड़ गया है और इस बीच उन लोगों की कमाई जमा पूंजी भी ख़त्म हो गई है। एक सेक्स वर्कर के मुताबिक़ कैश ट्रांजेक्शन, करेंसी की सीमित उपलब्धता ने वेश्यालय में क़रीब 4,500 महिलाओं के लिए जिंदा रहने की चुनौती पैदा कर दी है।