ब्रिक्स-बिम्सटेक समिट में पीएम मोदी के बयान से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने पीएम की उस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने कहा कि आतंकवाद पाकिस्तान का दुलारा बच्चा है। बौखलाए पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत के प्रधानमंत्री आतंकवाद के मसले पर ब्रिक्स देशों को गुमराह कर रहे हैं।