जम्मू शहर के कालेजों में वीरवार को लोहड़ी पर्व की धूम रही। विद्यार्थियों ने नाच गाकर पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ त्योहार को मनाया। उन्होंने समाज को भाईचारे और आपसी प्रेम का संदेश दिया। इसमें हरण, छज्जा, गीतड़ू, कुड, पंजाबी और डोगरी नृत्य सहित अन्य प्रस्तुतियों में डु्ग्गर संस्कृति की छटा बिखेरी गई। कलाकारों के साथ छात्राओं ने भी लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया। इसी तरह जीजीएम साइंस कालेज में नेशनल कान्फ्रेंस स्टूडेंट यूनियन की ओर से लोहड़ी पर्व मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों ने लोक गीत गाए।