लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
मान के जरिए फिर से दिल्ली के सीएम पर हमला बोला। विश्नास ने भगवंत मान को संबोधित कर कहा कि खुद्दार पंकुमार विश्वास की नाराजगी अरविंद केजरीवाल को लेकर किसी से छिपी नहीं है। और कुमार विश्वास केजरीवाल पर टिप्पणी करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं. अब कुमार विश्वास के तेवर अरविंद केजरीवाल को लेकर फिर से तल्ख हो रहे हैं। उन्होंने भगवंत जाब ने 300 साल में दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताकत से कभी नहीं खेलने दिया। पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं। पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो। पगड़ी सम्भाल जट्टा।
Followed