अदालत से जमानत मिलने के बावजूद एक दिन जेल में काटने के बाद अमरावती से निर्दलीय संसद नवनीत राणा और वडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा को जेल से रिहा कर दिया गया है। हालांकि, तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण नवनीत राणा घर की जगह मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल पहुंची और डॉक्टर्स की सलाह पर उन्हें एडमिट करवाया गया है। नवनीत से मिलने उनके पति रवि राणा भी लीलावती पहुंचे हैं। 13 दिन बाद पत्नी को बेड पर देखते ही वे भावुक हो गए और उनके गले लग रोने लगे।